देश की माटी के वीर सपूत भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 94वें शहादत दिवस पर उन्हें अनोखी श्रद्धांजलि दी जाएगी। संवेदना-2 नामक मेगा रक्तदान अभियान के तहत चार दिन में डेढ़ लाख यूनिट रक्त एकत्रित कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
यह ऐतिहासिक अभियान नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFAA), नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (NIMA) और भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है। इस पहल में देशभर के 2400 ब्लड बैंक शामिल होंगे, जो 28 से 31 मार्च तक रक्तदान शिविरों का आयोजन करेंगे।
तीन साल पहले भी बना था रिकॉर्ड
इससे पहले संवेदना-1 अभियान के तहत 1 लाख 8 हजार यूनिट रक्त एकत्र कर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया गया था। इस बार यह आंकड़ा पार करने और एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का संकल्प लिया गया है।
प्रदेशभर में लगेंगे रक्तदान शिविर
इस अभियान के तहत 29 मार्च को ग्वालियर, 30 मार्च को उज्जैन और 31 मार्च को भोपाल सहित समस्त जिलों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। NIMA छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि रक्तदान सिर्फ एक दान नहीं, बल्कि जीवन बचाने का सबसे बड़ा कार्य है। उन्होंने युवाओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।संवेदना-2 केवल एक रक्तदान अभियान नहीं, बल्कि शहीदों के सपनों को साकार करने और मानवता की सेवा करने का एक प्रयास है।