नवरात्र के दौरान भोपाल में मीट दुकानें बंद रखने की मांग की गई है। संस्कृति बचाओ मंच ने यह मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि महाष्टमी और नवमी पर शराब की बिक्री पर भी रोक लगाई जाए।
मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया, 30 मार्च से हिंदू नववर्ष और नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं, इसलिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से नवरात्र के नौ दिन तक मीट दुकानों को पूरी तरह से बंद रखने की मांग की है। जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। वहीं, भोपाल कलेक्टर को आवेदन सौंपकर यह मांग करेंगे।
इसलिए उठाई मांग मंच के तिवारी ने बताया, भोपाल में कई मंदिरों से कुछ दूर ही मीट दुकानें हैं। यही से श्रद्धालु गुजरते हैं। इस कारण उपवास में अशुद्धता का भाव उत्पन्न होता है। इसलिए दुकानों को पूर्णत: बंद किए जाने की मांग है।
दो दिन तक शराब दुकानें भी बंद हो मंच ने महाष्टमी और रामनवमीं के दिन शराब की दुकानों को भी बंद करने की मांग की है। बता दें कि शहर में हर रोज करीब 4 करोड़ रुपए कीमत की शराब बिकती है। यहां कुल 85 दुकानें हैं।