भोपाल में 1 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने जा रही है। इस बीच गर्मी का मौसम भी अपना असर दिखाने लगा है। शासकीय शिक्षक संगठन ने शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव और आयुक्त से स्कूलों का समय बदलने की मांग की है। संगठन का कहना है कि सरकारी स्कूलों में पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। बिजली, पानी और हवादार कक्षाओं की कमी से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल ने बताया कि संगठन के पदाधिकारी इस मांग को लेकर शिक्षा मंत्री और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। साथ ही जिलों में कलेक्टरों को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन की मुख्य मांग है कि स्कूलों की कक्षाएं सुबह की पाली में संचालित की जाएं।