तारों के जाल से मिलेगी मुक्ति! शुरू होने वाली है स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विस, कितना आएगा खर्च?
Updated on
24-05-2025 02:03 PM
नई दिल्ली: सैटकॉम कंपनियां जल्द ही भारत में अपनी सर्विस शुरू कर सकती हैं। इनमें एलन मस्क की कंपनी Starlink भी शामिल हैं। शुरुआती ऑफर में अनलिमिटेड डेटा प्लान ₹840 (करीब $10) प्रति महीने से भी कम में मिल सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनियां धीरे-धीरे अपने कस्टमर बढ़ाना चाहती हैं। उनका लक्ष्य मिड-टू-लॉन्ग टर्म में 1 करोड़ कस्टमर बनाना है। इससे स्पेक्ट्रम की ऊंची लागत को कम करने में मदद मिलेगी। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने शहरों में प्रति यूजर ₹500 प्रति महीने का एक्स्ट्रा चार्ज लगाने का सुझाव दिया है। इससे सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए स्पेक्ट्रम जमीनी सर्विस से महंगा हो जाएगा।ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि Starlink जैसी बड़ी कंपनी के लिए यह कोई बड़ी रुकावट नहीं होगी। कंपनी भारत के शहरों में आसानी से मुकाबला कर पाएगी। ग्लोबल टीएमटी कंसल्टिंग फर्म एनालिसिस मेसन के पार्टनर अश्विंदर सेठी ने कहा कि स्पेक्ट्रम चार्ज और लाइसेंस फीस ज्यादा होने के बावजूद सैटकॉम कंपनियां भारत में कम कीमत पर सर्विस शुरू कर सकती हैं। यह कीमत लगभग $10 से कम हो सकती है। इससे उन्हें ज्यादा कस्टमर मिलेंगे और उनकी फिक्स्ड कॉस्ट कम हो जाएगी।