पीएनसी इंफ्राटेक ने 10 हाईवेज प्रोजेक्ट में इक्विटी हिस्सेदारी का किया विनिवेश, जानें कितने में हुआ सौदा
Updated on
24-05-2025 02:08 PM
मुंबई: इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन और मैनेजमेंट कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड (PNC Infratech Limited) और इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीएनसी इंफ्रा होल्डिंग्स लिमिटेड की तरफ से बड़ी खबर आई है। इस कंपनी की 10 सड़क परिसंपत्तियों (Road Assets) में 1827.6 करोड़ रुपये (अन्य प्राप्तियों को छोड़कर) में इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री पूरी कर ली है। सड़क परिसंपत्तियों में परियोजनाएं या स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) शामिल हैं। इनमें से अधिकतर परियोजनाएं उत्तर प्रदेश की हैं।किन्हें बेची गई है?
पीएनसी इंफ्राटेक ने इन 10 प्रोजेक्ट्स को हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (एचआईटी) को बेचा गया है। यह एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (Infrastructure Investment Trust (InvIT) है। इस ट्रस्ट के स्पॉसर्स में केकेआर एंड कंपनी इंक के सहयोगियों द्वारा प्रबंधित और/या सलाह दिए जाने वाले फंड, व्हीकल्स और/या अकाउंट्स से शामिल हैं। कंपनी के रणनीतिक कदम पर पीएनसी इंफ्राटेक के चेयरमैन और एमडी प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि प्रस्तावित विनिवेश कंपनी के रणनीतिक उद्देश्य से जुड़ा है, जिसका उद्देश्य सड़क परिसंपत्तियों के संचालन में निवेश की गई पूंजी को पुनः उपयोग करना है, ताकि भारत सरकार द्वारा इस क्षेत्र के लिए रेखांकित महत्वाकांक्षी विकास दृष्टिकोण का लाभ उठाया जा सके।