क्या करें निवेशक
सेबी ने निवेशकों को किसी भी कंपनी की सेबी में रजिस्ट्रेशन स्टेटस को www.sebi.gov.in/intermediaries.html पर जाकर वेरीफाई करने की सलाह दी है। साथ ही, सेबी का कहना है कि
ट्रांजेक्शन सिर्फ सेबी-रजिस्टर्ड इंटरमीडिएटरीज के ऑथेटिक ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए ही करने चाहिए।