पाली : राजस्थान के पाली से मासूम बच्चे के लापता होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को घर से बाहर खेलते हुए हुआ हुए मनन गायब हो गया था। अब बुधवार सुबह तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। जबकि शहर के सभी थानों की पुलिस मासूम की तलाश में जुटी है। घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र में स्थित आनंद नगर इलाके की है।
घटना के वक्त मां थी मौजूद
मंगलवार दोपहर अपने घर के बाहर खेल रहा मनन पुत्र दिनेश सरगरा अचानक गायब हो गया। घटना के वक्त मनन के पिता मजदूरी पर गए हुए थे। जबकि मनन के घर के बाहर गली में खेलने के दौरान उसकी मां वहीं थी । गली की औरतों से बातचीत में मशगूल थी। मनन के गायब होने का पता उस वक्त चला जब उसकी मां ने गली में खेल रहे अपने बच्चे को देखा तो मनन वहां नहीं था। इसके बाद उसकी मां एवं पड़ोसियों ने अपने स्तर पर आस पास मनन को तलाश किया। सभी जगह ढूंढने के बाद भी जब वह कहीं नहीं मिला तो पुलिस को घटना की सूचना दी गई।पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने घर के आस पास सहित पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले खंगाले लेकिन संयोग से दोपहर को 10 से 15 मिनट तक बिजली गुल होने के कारण सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला पाया।अभी तक पुलिस के हाथ खाली
घर के आसपास एवं थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी में भी मनन की कोई गतिविधि नजर नहीं आने से पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया। पाली सीओ सिटी देरावर सिंह सोढ़ा का कहना है कि मनन की तलाश के लिए औद्योगिक थाना क्षेत्र एसएचओ पाना चौधरी के साथ कोतवाल किशोर सिंह भाटी, टीपी नगरएसएचओ अनिता रानी समेत पुलिस टीमें देर रात तक तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक मासूम का कोई सुराग नहीं लगा है। मनन को ढूंढने के लिए विशेष टीमों का गठन भी किया गया है। जल्द मासूम को ढूंढ लिया जाएगा।