मध्यांचल, पश्चिमांचल और केस्को में PPP मॉडल लागू करने की कोई योजना नहीं- पावर कॉरपोरेशन की सफाई
Updated on
04-12-2024 02:02 PM
लखनऊ: पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ़ आशीष कुमार गोयल ने मंगलवार को शक्ति भवन में समीक्षा बैठक में कहा कि मध्यांचल, पश्चिमांचल और केस्को को ट्रिपल-पी मॉडल पर चलाने की कोई योजना नहीं है। इस मसले पर गलत भ्रम फैलाया जा रहा है। अधिशासी अभियंताओं से लेकर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक इस बैठक में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।