ग्रेटर नोएडा में कहीं आप तो नहीं खा रहे जानलेवा मोमोज, 4 दुकानों की चटनी के नमून फेल
Updated on
04-12-2024 01:55 PM
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मोमोज खाने की वजह से लोग आए दिन बीमार हो रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने पिछले दिनों मिलावटी मोमोज बेच रहे लोगों पर एक्शन लेकर सैंपल लिए थे। अब उसकी रिपोर्ट आ चुकी है। ग्रेनो में 4 मोमोज की दुकानों से लिए टमाटर की चटनी के नमूने जांच में फेल पाए गए हैं। ये चटनी खाने लायक नहीं मिली है। इसमें एक दुकान से मोमोज खाने से 10 से अधिक लोग बीमार भी हुए थे, जिसके बाद विभाग की आंख खुली थी।