परियोजना पर उठाए सवाल
नमामि गंगे परियोजना पर सनातन पांडेय ने कई सवाल उठाए। लोकसभा में मुद्दा उठाते हुए सपा सांसद ने कहा कि यह सुनने में काफी अच्छा लगता है। इस प्रोजेक्ट को 10 साल पहले शुरू किया गया था। इस परियोजना में मुख्य रूप से मां गंगा की पवित्रता और स्वच्छता का सवाल था। उन्होंने कहा कि जहां से मैं आता हूं, उसके पीछे वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर आदि शहर हैं। कहीं भी गंगा का जल पवित्र नहीं हो पाया है।सनातन पांडेय ने मांग की कि इस योजना में जो भारी-भरकम राशि खर्च की गई है, उसकी केंद्र सरकार की किसी जांच एजेंसी से उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। जांच होनी चाहिए कि नमामि गंगे परियोजना में जितना पैसा खर्च हुआ, वह धरातल पर पहुंचा या नहीं पहुंचा, यह सामने आना चाहिए। मां गंगा साफ हुई या नहीं हुई, यही हमारी मांग है।