नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन शुक्रवार को बाजी पलट गई। बीएसई सेंसेक्स 759 अंक यानी 0.96% तेजी के साथ 79,802.79 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 216.95 अंक यानी 0.91% तेजी के साथ 24,131.10 अंक पर पहुंच गया। इस तेजी से बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.27 लाख करोड़ रुपये की तेजी के साथ 445.54 लाख करोड़ पहुंच गया। एयरटेल के शेयरों में चार फीसदी और सन फार्मा के शेयरों में तीन फीसदी तेजी आई। इससे पहले गुरुवार को आईटी शेयरों में मुनाफावसूली के कारण घरेलू बेंचमार्क इंडेक्सेज में करीब 1.5% गिरावट आई थी।