प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 3 दिन के ओडिशा दौरे पर हैं। यह पहला मौका है जब कोई पीएम राज्य में 3 दिन तक रुकेगा। पीएम मोदी भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन कन्वेंशन सेंटर में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को होन वाली DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
इस कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री अमित शाह के साथ NSA अजीत डोभाल, खुफिया ब्यूरो के अधिकारी, राज्यों के DGP, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और स्पेशल प्रोटेक्श गार्ड के चीफ शामिल होंगे।
आयोजनम में शामिल होने PM शुक्रवार शाम 4.20 पर भुवनेश्वर पहुंचेंगे। यहां एयरपोर्ट पर ही एक जनसभा करेंगे। साथ ही राजभवन तक रोड शो भी होगा। शाम 6.30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायकों, सांसदों, मंत्रियों, पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।
पन्नू की धमकी के चलते सुरक्षा बढ़ाई
प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन के संस्थापक पन्नू ने कुछ दिन पहले धमकी भरा वीडियो जारी किया था। जिसमें उसने नक्सलियों, माओवादियों, कश्मीरी आतंकवादियों से DG-IGP कॉन्फ्रेंस-2024 में डिस्टरबेंस करने कहा था। इसके चलते 59वें DG-IGP कॉन्फ्रेंस 2024 के लिए 70 से ज्यादा पुलिस फोर्स की प्लाटून तैनात की गई हैं।
कॉन्फ्रेंस में देश की आंतरिक-बाहरी सुरक्षा पर होगी चर्चा
इस कॉन्फ्रेंस में कानून और व्यवस्था के मुद्दों पर राज्यों के प्रदर्शन की जांच, देश में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीकों का पता लगाने पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन के दौरान आंतरिक सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद और आतंकवाद-रोधी, साइबर अपराध और AI से आने वाली चुनौतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति मेडल भी दिया जाएगा
मोदी ने 2014 में पीएम बनने के बाद से पूरे देश में कॉन्फ्रेंस के आयोजन को प्रोत्साहित किया है। यह सम्मेलन अब तक गुवाहाटी (असम), कच्छ के रण (गुजरात), हैदराबाद (तेलंगाना), टेकनपुर (ग्वालियर, मध्य प्रदेश), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया, गुजरात), पुणे (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), नई दिल्ली और जयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया जा चुका है। इस बार यह ओडिशा में हो रहा है। इस दौरान विशिष्ट सेवा करने वाले अधिकारियों को राष्ट्रपति मेडल भी दिया जाएगा।