कंपनी क्या करेगी रकम का?
यह कंपनी वाटर और सिटी वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन आदि से जुड़ा काम करती है। आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी कुछ जरूरतों को पूरा करने में करेगी। कंपनी इस रकम का कुछ हिस्सा 'मथुरा सीवरेज योजना' प्रोजेक्ट में लगाएगी।यह कंपनी इस प्रोजेक्ट के तहत 60 एमएलडी एसटीपी के निर्माण के लिए कंपनी की सहायक कंपनी को रकम देगी। वहीं कंपनी हाइब्रिड एन्युटी आधारित पीपीपी मॉडल के माध्यम से 15 वर्षों के लिए संचालन और रखरखाव सहित और कुछ कर्ज चुकाने में भी रकम का इस्तेमाल करेगी।