भारत में मस्क की रुचि में कमी तब आई जब टेस्ला ने वैश्विक स्तर पर तिमाही डिलीवरी में लगातार दूसरी बार गिरावट दर्ज की। साथ ही चीन में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना किया।
वहीं JSW MG की विंडसर भारत के ईवी सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। JSW MG मोटर इंडिया ने अपने सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए BAAS मॉडल पेश किया है। यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में आधे से अधिक हिस्सेदारी रखने वाली टाटा मोटर्स ने हाल ही में नए मॉडल Curvv.ev और Nexon.ev का विस्तारित रेंज वाला संस्करण लॉन्च किया है।
क्या मस्क को मिलेगी रियायत?
टेस्ला ने भारत में एंट्री की अपनी योजना को लेकर कुछ नहीं कहा है। हालांकि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह संभावना है कि अमेरिका भारत को टेस्ला को और रियायतें देने के लिए मजबूर करेगा।मंदी के बावजूद बेहतर प्रदर्शन
टेस्ला भारत में आएगी या नहीं, यह बाद का विषय है। लेकिन अभी भारतीय ईवी निर्माता बाजार में मंदी के बावजूद अपना इसे आगे बढ़ा रहे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने हाल ही में बॉर्न इलेक्ट्रिक रेंज पेश की थी। चर्चा है कि महिंद्रा टेस्ला और किआ को टक्कर देने के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपने नए मॉडल लॉन्च कर सकती है।वहीं JSW MG की विंडसर भारत के ईवी सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। JSW MG मोटर इंडिया ने अपने सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए BAAS मॉडल पेश किया है। यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में आधे से अधिक हिस्सेदारी रखने वाली टाटा मोटर्स ने हाल ही में नए मॉडल Curvv.ev और Nexon.ev का विस्तारित रेंज वाला संस्करण लॉन्च किया है।