कुक ने 1 मई को कहा था कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत में बने होंगे। फॉक्सकॉन के ऑपरेशंस तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में हैं। बेंगलुरु यूनिट के अलावा ताइवानी कंपनी ने हैदराबाद में एयरपॉड्स बनाने के लिए एक नया प्लांट खोला है। यह भारत में ऐपल के पोर्टफोलियो के विस्तार को दर्शाता है। इसके अलावा कंपनी का चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर में एक बड़ा कैंपस है, जहां ज्यादातर आईफोन असेंबल किए जाते हैं।