बजट सत्र के दूसरे फेज का छठा दिन:कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल लोकलेखा समिति की रिपोर्ट पेश करेंगे

Updated on 19-03-2025 01:08 PM

बजट सत्र के दूसरे फेज के छठे दिन लोकलेखा समिति की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की जाएगी। समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल रिपोर्ट रखेंगे। यह समिति सरकार के खर्चों पर नजर रखती है और सालाना रिपोर्ट पेश करती है।

वित्त, कृषि, केमिकल और सामाजिक न्याय मंत्रालय पर स्थायी समितियां भी अपनी रिपोर्ट सदन में रखेंगी। इसके अलावा जलशक्ति मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा और वोटिंग कराई जाएगी।

बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ को लेकर संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में अनेक अमृत निकले हैं। एकता का अमृत इसका पवित्र प्रसाद है।

उन्होंने अपनी मॉरीशस यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के गंगा तालाब में त्रिवेणी का पवित्र जल अर्पित किया। अनेकता में एकता हमारी बहुत बड़ी ताकत है। इसी विशेषता को हम निरंतर समृद्ध करते रहें, ये हमारा दायित्व है।

पिछले पांच दिन की कार्यवाही पढ़ें...

18 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा- महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जवाब मिला है। देश के कोने-कोने में आध्यात्मिक चेतना उभरी है। महाकुंभ में राष्ट्रीय चेतना के दर्शन हुए और महाकुंभ के उत्साह-उमंग को महसूस किया। देश की सामूहिक चेतना का नतीजा महाकुंभ के दौरान देखने को मिला। युवा पीढ़ी भी पूरे भाव से महाकुंभ से जुड़ी।

राहुल गांधी ने मोदी के महाकुंभ पर दिए वक्तव्य पर कहा- मैं प्रधानमंत्री की बात का समर्थन करना चाहता था। कुंभ हमारी परंपरा है, संस्कृति है, इतिहास है। एक शिकायत थी कि प्रधानमंत्री ने जिनकी मृत्यु हुई उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी।

17 मार्च: होली की छुट्टियों के बाद सोमवार को बजट सत्र के दूसरे फेज का चौथा दिन है। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस (TMC), कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के 10 सांसदों ने पूरे दिन सदन की कार्यवाही रोककर डुप्लीकेट वोटर आईडी पर चर्चा की मांग की। उपसभापति हरिवंश के इनकार के बाद कांग्रेस और TMC ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया।

उधर लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान महाराष्ट्र से कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने रेल मंत्री को घेरा। उन्होंने कहा कि दावा किया जाता है कि रेल बजट में अभूतपूर्व बदलाव किए गए, जबकि सच ये है कि फेल बजट है।

मौजूदा सरकार नरेटिव बनाने की कोशिश करती है कि विकास के सभी काम 2014 के बाद हुए। जबकि तथ्य ये है कि पब्लिक सेक्टर की कंपनियां खराब स्थिति में हैं।

12 मार्च: भारत-पाक बॉर्डर पर एनर्जी प्रोजेक्ट का विरोध 

बजट सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में देश की सुरक्षा का मुद्दा उठा। कांग्रेस और DMK ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी दिए जाने पर आपत्ति जताई। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से देश की सुरक्षा को खतरा है। ये प्रोजेक्ट बॉर्डर से 1 किमी के दायरे में लगेंगे, जबकि बॉर्डर के 10 किमी तक के दायरे में किसी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता।

दरअसल, गुजरात सरकार ने भारत-पाक सीमा से 1 किमी के दायरे में एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए अडाणी ग्रुप को 25 हजार हेक्टेयर जमीन दी है। कांग्रेस सांसद ने सवाल किया कि क्या इस प्रोजेक्ट को कोई छूट दी गई थी। इस पर सरकार ने कहा कि केंद्र, राज्य और संबंधित एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद किसी ही प्रस्ताव को मंजूरी और लाइसेंस दिए जाते हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 March 2025
जशपुर जिले के बरटोली जंगल में मंगलवार को अचानक आग लग गई। दोपहर के समय अचानक लगी आग तेजी से जंगल में फैल गई। बनकोम्बो पंचायत क्षेत्र में स्थित यह…
 19 March 2025
छत्तीसगढ़ में प्राचार्य प्रमोशन का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस बार प्राचार्य बनने के लिए बीएड की डिग्री अनिवार्य करने की मांग की गई है। वहीं,…
 19 March 2025
बजट सत्र के दूसरे फेज के छठे दिन लोकलेखा समिति की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की जाएगी। समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल रिपोर्ट रखेंगे। यह समिति सरकार…
 19 March 2025
लैंड फॉर जॉब केस में ED आज RJD सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ कर रही है। बुधवार सुबह करीब 11 बजे लालू यादव बेटी मीसा भारती के साथ ED ऑफिस…
 19 March 2025
महिला नेता से यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को 49 दिनों बाद रिहाई मिल गई। बुधवार सुबह 8 बजे सीतापुर जेल…
 19 March 2025
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार रात करीब 10 बजे जोमी और हमार जनजाति के बीच हिंसा हुई। इस हिंसा में हमार जनजाति के रोपुई पाकुमटे नामक व्यक्ति की मौत…
 19 March 2025
नागपुर हिंसा को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के मुखपत्र 'सामना' ने भाजपा और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा।लेख में कहा गया है भाजपा के पेट में नया शिवाजी पल…
 19 March 2025
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मोदी सरकार की तारीफ की है। थरूर ने कहा- भारत आज ऐसी स्थिति में है जो रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित कर सकता…
 18 March 2025
अयोध्या में रामनवमी से पहले ट्रस्ट ने भव्य राम मंदिर की 8 नई तस्वीरें जारी की हैं। इसमें फर्स्ट फ्लोर पर राम दरबार की स्थापना के लिए सफेद संगमरमर का…
Advt.