यूको बैंक के पूर्व सीएमडी सुबोध कुमार गोयल गिरफ्तार, 6,210.72 करोड़ रुपये के गबन का है मामला
Updated on
19-05-2025 01:33 PM
नई दिल्ली: ईडी ने मनी लॉड्रिंग के आरोप में यूको बैंक के पूर्व सीएमडी सुबोध कुमार गोयल को गिरफ्तार किया है। उन्हें दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। ईडी बैंक फ्रॉड मामले में Concast Steel and Power Ltd (CSPL) और अन्य के खिलाफ जांच कर रही है। इसी मामले में गोयल को गिरफ्तार किया गया है। ईडी के कोलकाता जोनल ऑफिस ने 16 मई को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया था। उन्हें 17 मई को कोलकाता में स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 21 मई तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया।
यह मामला सीएसपीएल को लोन जारी करने और 6,210.72 करोड़ रुपये के गबन से जुड़ा है। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। ईडी ने एक बयान में कहा कि जांच में सामने आया है कि सुबोध कुमार गोयल के कार्यकाल के दौरान यूको बैंक ने सीएसपीएल को भारी लोन मंजूर किया था। बाद में कंपनी ने इसका गबन किया। इसके बदले में सुबोध कुमार गोयल को भारी रिश्वत दी गई थी। गोयल को कैश, प्रॉपर्टीज, लग्जरी गुड्स, होटल बुकिंग आदि के रूप में रिश्वत दी गई थी। यह काम कई शेल कंपनियों के जरिए की गई थी।
कैसे किया घोटाला
इनमें से कई शेल कंपनियों की पहचान की गई है। इनका सीधे तौर गोयल और उनके परिवार के सदस्यों से ताल्लुक था। ईडी ने कहा कि गोयल को जो पैसा मिला उनका संबंध सीएसपीएल से है। इस सिलसिले में 22 अप्रैल को गोयल के ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें कई अहम दस्तावेज मिले। सीएसपीएल की जांच के दौरान एजेंसी ने कंपनी के प्रमोटर संजय सुरेका की 510 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की। सुरेका को पिछले साल 18 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और अभी वह न्यायिक हिरासत में है। ईडी ने फरवरी में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी।
नई दिल्ली: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बुधवार को आम निवेशकों को चेतावनी दी है कि अनजान लोगों के मेसेज और वट्सऐप ग्रुप्स या कम्युनिटीज से दूर रहें। ये लोग फर्जी प्रोफाइल बनाकर निवेशकों…
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खाई बढ़ती जा रही है। पिछले हफ्ते भारत ने बांग्लादेश से आने वाले 770 मिलियन डॉलर (लगभग 6,600 करोड़ रुपये) के सामान पर रोक लगा दी…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल को भारत में स्मार्टफोन का निर्माण बंद करने को कहा था। वह चाहते हैं कि कंपनी अमेरिका में ज्यादा निवेश…
नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को बाजार नियामक SEBI से जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है। यदि यह आया तो यह देश का सबसे…
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने आज नया इतिहास बना दिया। बिटकॉइन की कीमत गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान पहली बार $110,000 के पार पहुंच…
मुंबई: भारत में लग्जरी होटलों के मशहूर ब्रांड "द लीला" को तो जानते ही होंगे। इस होटल को चलाने वाली कंपनी है श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore)। यह कंपनी अपना IPO (Initial Public…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए हैं। हालांकि इसमें अभी 90 दिन की मोहलत दी गई है लेकिन भारत पर इसका ज्यादा असर…
नई दिल्ली: देश में पहली बार एक अनोखी पहल होने जा रही है। दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन 'नमो भारत' और मेरठ शहर में चलने वाली 'मेरठ मेट्रो' एक ही…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में चीन में बने सामान की गुणवत्ता एक बार फिर जगजाहिर हो गई है। पाकिस्तान ने इस संघर्ष में बड़े पैमाने पर…