आने वाला है भूचाल! अमेरिका ने गंवाई आखिरी परफेक्ट क्रेडिट रेटिंग, 108 साल में पहली बार हुआ ऐसा
Updated on
19-05-2025 01:34 PM
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी अमेरिका के लिए अच्छी खबर नहीं है। मूडीज रेटिंग्स ने अमेरिका के कर्ज की रेटिंग घटा दी है। इससे साथ ही देश की आखिरी परफेक्ट क्रेडिट रेटिंग भी खत्म हो गई है। इस फैसले से वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल हो सकती है और ब्याज दरें भी बढ़ सकती हैं। साथ ही टैरिफ और महंगाई की मार झेल रहे अमेरिकी लोगों पर और भी ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ सकता है। तीनों बड़ी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से मूडीज ही एकमात्र ऐसी एजेंसी थी जिसने अमेरिका के कर्ज को AAA की आउटस्टेंडिंग रेटिंग बरकरार रखी थी। मूडीज ने 1917 से अमेरिका को परफेक्ट क्रेडिट रेटिंग दी थी और तबसे इसे मेंटेन रखा था।
अब मूडीज ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को एक पायदान नीचे कर दिया है। अब यह Aa1 हो गई है। फिच रेटिंग्स और एसएंडपी पहले ही अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को कम कर चुके हैं। फिच रेटिंग्स ने 2023 और एसएंडपी ने 2011 में ही अमेरिका के कर्ज की क्रेडिट रेटिंग घटा दी थी। मूडीज ने एक बयान में कहा कि कर्ज की रेटिंग घटाने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि एक दशक से भी ज्यादा समय से सरकारी कर्ज और ब्याज भुगतान का अनुपात उन स्तरों तक बढ़ गया है जो समान रेटिंग वाले देशों की तुलना में काफी ज्यादा है।
कर्ज का संकट
मूडीज का कहना है कि आगे चलकर अमेरिका की कर्ज की जरूरतें और बढ़ेंगी। इससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। हालांकि व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कुश देसाई ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन बाइडेन की गड़बड़ियों को ठीक करने पर ध्यान दे रहा है। पिछली सरकार में हो रहे फिजूलखर्ची, धोखाधड़ी और दुरुपयोग को कम किया जाएगा। अगर मूडीज में थोड़ी भी विश्वसनीयता होती, तो वह पिछले चार साल में हुई वित्तीय तबाही पर चुप नहीं रहती।
उल्लेखनीय है कि मूडीज ने पिछले साल नवंबर में ही अमेरिका को रेटिंग में कटौती के लिए चेतावनी दे दी थी। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने कहा कि सरकारी राजस्व बढ़ाकर या खर्च कम करके अमेरिका अपनी AAA रेटिंग को वापस पा सकता है। एक अनुमान के मुताबिक अमेरिका का सालाना घाटा 2024 में 1.8 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2034 तक 2.9 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा। अमेरिका 2011 में 1.3 ट्रिलियन डॉलर का वार्षिक बजट घाटा चला रहा था, जो पिछले साल बढ़कर 1.8 ट्रिलियन डॉलर हो गया है।
क्या असर पड़ सकता है?
अमेरिकी डेट को लंबे समय से निवेशकों द्वारा सबसे सुरक्षित आश्रय माना जाता रहा है। लेकिन मूडीज की रेटिंग में कटौती से साफ है कि इसने अपनी कुछ चमक खो दी है। रेटिंग में कटौती से अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड बढ़ने की संभावना है क्योंकि निवेशकों को सरकार को पैसा उधार देने में अधिक जोखिम दिखाई देता है। हाल के दिनों में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब अमेरिका डिफॉल्ट की दहलीज पर पहुंचा है। माना जा रहा है कि अगले कुछ साल में अमेरिका का डेट-टु-जीडीपी रेश्यो 200 परसेंट तक पहुंच सकता है। मतलब देश का कर्ज जीडीपी से दोगुना पहुंच जाएगा।
नई दिल्ली: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बुधवार को आम निवेशकों को चेतावनी दी है कि अनजान लोगों के मेसेज और वट्सऐप ग्रुप्स या कम्युनिटीज से दूर रहें। ये लोग फर्जी प्रोफाइल बनाकर निवेशकों…
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खाई बढ़ती जा रही है। पिछले हफ्ते भारत ने बांग्लादेश से आने वाले 770 मिलियन डॉलर (लगभग 6,600 करोड़ रुपये) के सामान पर रोक लगा दी…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल को भारत में स्मार्टफोन का निर्माण बंद करने को कहा था। वह चाहते हैं कि कंपनी अमेरिका में ज्यादा निवेश…
नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को बाजार नियामक SEBI से जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है। यदि यह आया तो यह देश का सबसे…
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने आज नया इतिहास बना दिया। बिटकॉइन की कीमत गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान पहली बार $110,000 के पार पहुंच…
मुंबई: भारत में लग्जरी होटलों के मशहूर ब्रांड "द लीला" को तो जानते ही होंगे। इस होटल को चलाने वाली कंपनी है श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore)। यह कंपनी अपना IPO (Initial Public…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए हैं। हालांकि इसमें अभी 90 दिन की मोहलत दी गई है लेकिन भारत पर इसका ज्यादा असर…
नई दिल्ली: देश में पहली बार एक अनोखी पहल होने जा रही है। दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन 'नमो भारत' और मेरठ शहर में चलने वाली 'मेरठ मेट्रो' एक ही…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में चीन में बने सामान की गुणवत्ता एक बार फिर जगजाहिर हो गई है। पाकिस्तान ने इस संघर्ष में बड़े पैमाने पर…