आईपीएल 2025 में अंपाायरिंग करेगा विराट कोहली का 'यार', पंजाब किंग्स के लिए खेल चुका इतने मैच
Updated on
19-03-2025 01:42 PM
नई दिल्ली: विराट कोहली को अंडर-19 विश्व कप ट्रॉफी उठाए 17 साल हो गए हैं। उस टीम में से, केवल रविंद्र जडेजा, मनीष पांडे और कोहली अभी भी आईपीएल में सक्रिय हैं। हालांकि, इस सीजन में वह तीनों अपने एक और अंडर 19 वर्ल्ड कप विनर टीममेट से रीयुनाइट होने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं तन्मय श्रीवास्तव की, जो बीसीसीआई-क्वालीफाइड अंपायर के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे।आईपीएल में खेल भी चुके हैं तन्मय श्रीवास्तव
2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंडर-19 फाइनल में श्रीवास्तव भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिसके कारण उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब (मौजूदा समय में पंजाब किंग्स) के साथ अनुबंध मिला। बीसीसीआई द्वारा श्रीवास्तव को दो साल में लेवल 2 कोर्स पास करने के बाद अंपायर के रूप में तेजी से आगे बढ़ाया गया है। 35 साल की उम्र में, वह आईपीएल में खेलने और अंपायरिंग करने वाले पहले खिलाड़ी बनने वाले हैं। तन्मय ने 2008 से 2009 के बीच 7 आईपीएल मैच पंजाब के लिए खेले थे। इसके बाद वह कोची टस्कर्स केरला और डेक्कन चार्जर्स का भी हिस्सा रहे थे। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।फिलहाल, उन्हें इस सीजन में ऑन-फील्ड ड्यूटी नहीं दी गई है। उस बैच के अधिकांश खिलाड़ी हाल ही में रिटायर हो गए हैं या शीर्ष स्तर के क्रिकेट में अब सक्रिय नहीं हैं। वहीं श्रीवास्तव ने 30 साल की उम्र में यूपी से उत्तराखंड जाने के बाद 2020 में रिटायरमेटं का फैसला लिया। वह उत्तराखंड की कप्तानी भी कर रहे थे।