रैना ने 205 मैचों में 109 मैच पकड़े, जबकि किसी एक मैच में सबसे अधिक 3 कैच लपके। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक कैच लपकने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं। विराट के नाम 252 मैचों में 114 कैच हैं। रैना ने हालांकि कोहली से कम मैच खेले। तीसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड और रविंद्र जडेजा हैं। इन दोनों के नाम संयुक्त रूप से 103 कैच हैं।