नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में रोष है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने बीते 22 अप्रैल को 26 टूरिस्टों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पाकिस्तान की सेना हाई अलर्ट पर है। सीमा पर युद्ध जैसा माहौल है। पहलगाम हमले के बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान की इस घटिया हरकत पर थू थू हो रही है, लेकिन यहां के कुछ क्रिकेटर अपनी बेशर्मी को लांघ रहे हैं। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान टेस्ट टीम के खिलाड़ी साजिद खान ने किया है।एक तरफ जहां
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसा माहौल है तो दूसरी ओर साजिद खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में साजिद ने एक तफ अपनी तस्वीर लगाई और दूसरी ओर उनके पिता की है। इस तस्वीर के साथ साजिद ने लिखा, 'बस आपको याद दिला रहा हूं।' कैप्शन के साथ उन्होंने पाकिस्तानी झंडा इमोजी के तौर पर लगाया है।
साजिद के पिता रहे हैं पाकिस्तान आर्मी में
बता दें कि साजिद खान का ये पोस्ट पहलगाम घटना के बाद आई है। साजिद खान के पिता पाकिस्तानी आर्मी रहे हैं। ऐसे में युद्ध जैसे माहौल को देखकर उन्होंने बिना भारत का नाम लिए यह पोस्ट किया कि वह तैयार हैं। साजिद के खान के इस पोस्ट पर भारतीय यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई और उन्हें याद दिलाया कि कैसे अब तक हुए लड़ाई में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं साजिद खान के क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो वह
पाकिस्तान के लिए उन्हें अब तक कुल 12 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला है। इन 12 टेस्ट मैच में साजिद खान के नाम कुल 59 विकेट दर्ज है। साजिद टेस्ट के अलावा पाकिस्तान के लिए वनडे या फिर टेस्ट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। पिछले कुछ समय से साजिद पाकिस्तानी टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज में से एक रहे हैं।