हरियाणा में करनाल के लेफ्टिनेंट पति विनय नरवाल की अंतिम विदाई पर पत्नी हिमांशी बेहद भावुक हो उठीं। वह करीब 27 सेकेंड तक विनय के चेहरे को निहारती रहीं। जब लोगों ने हटाने की कोशिश की तो वह बोलीं- प्यार कर लेने दो मुझे। फिर 6 बार हिमांशी ने विनय का चेहरा चूमा। इसके बाद सिर पर हाथ फेरकर पति को अंतिम विदाई दी।
इसका 43 सेकेंड का वीडियो अब सामने आया है। यह वाक्या 23 अप्रैल का है, जब करनाल के सेक्टर 7 स्थित घर से विनय की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था।
विनय और हिमांशी की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। इसके 7वें दिन यानी 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पत्नी हिमांशी के सामने ही नेवी लेफ्टिनेंट विनय की 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हिमांशी ने ही पूरी दुनिया को बताया कि आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोलियां मारीं।
43 सेकेंड के वीडियो में क्या दिखाई दे रहा
इस वीडियो में दिख रहा है कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन किए जा रहे हैं। उनके चेहरा खुला हुआ है। पास में विनय के पिता राजेश नरवाल, बहन सृष्टि नरवाल और पत्नी हिमांशी खड़ी हैं। इस दौरान पार्थिव देह को वहां से अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगते हैं। तब करीब 12 सेकेंड तक हिमांशी एकटक विनय का चेहरा निहारती रहती हैं।
तभी पार्थिव देह ले जाने के लिए कुछ लोग उन्हें हटाने की कोशिश करते हैं। इस पर हिमांशी कहती हैं
कर लेने दो, कर लेने दो, प्यार कर लेने दो मुझे
इसके बाद 15 सेकेंड तक वह फिर विनय के चेहरे को निहारती रहती हैं। जैसे ही पार्थिव देह को उठाया जाता है तो वह झुककर विनय के चेहरे को चूमने लगती हैं। वह 6 बार विनय का चेहरा चूमती हैं और फिर सिर पर हाथ फेरते हुए अंतिम विदाई दी।