डीडीए की आ गई मौज, फ्लैट ज्यादा बिकने से तीन साल में दोगुनी हुई कमाई, कभी खस्ता हो गई थी हालत
Updated on
19-03-2025 01:43 PM
नई दिल्ली: बीते तीन सालों में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की आवासीय बिक्री 215 फीसदी तक बढ़ गई है। इससे डीडीए की कमाई में करीब दोगुनी वृद्धि हुई है। एलजी वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि 2019-20 से 2024-25 के दौरान डीडीए ने अपनी आवास नीति में कई सुधार किए जिसके बाद यह सुधार हुआ है।एलजी ऑफिस ने जानकारी दी कि इस अवधि के दौरान डीडीए के रेवेन्यू में भी वृद्धि हुई है। 2022-23 से 2024-25 के दौरान यह 6759 करोड़ रुपये रहा। बीते तीन सालों, यानी 2019-20 से 2021-22 के दौरान यह महज 3579 करोड़ रुपये था। इसमें 89 फीसदी वृद्धि हुई है।लगातार हो रहा था नुकसान
साल 2013-14 से डीडीए लगातार घाटे में चल रहा था। 2023-24 में डीडीए पहली बार मुनाफे में आया। इस वर्ष डीडीए को 511 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। यह 2024-25 (जनवरी तक) में बढ़कर 1299 करोड़ रुपये हो गया है। सात जुलाई 2022 में एलजी वीके सक्सेना ने डीडीए के वित्तीय हालात को रेड बताया था। उसी दौरान एलजी ने इसे ग्रीन करने का संकल्प लिया था। अब यह बदलाव नजर आ रहे हैं। बीते कई सालों में घाटे में रहने वाला डीडीए बीते दो सालों से लगातार मुनाफे में रहा है।