बंपर ब्याज फिर भी... ईपीएफओ को सता रही है क्या टेंशन, किस नई रणनीति पर कर रहा है काम?
Updated on
19-03-2025 01:57 PM
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) युवाओं के पीएफ से पैसा निकालने की समस्या से चिंतित है। ईपीएफओ इस समस्या को दूर करने के लिए नई रणनीतियों पर काम कर रहा है। अभी ईपीएफ में जमा पर 8.25% का ब्याज मिल रहा है। अधिकारी चाहते हैं कि लोग नौकरी बदलने पर भी अपना पीएफ का पैसा न निकालें। उनका मानना है कि पीएफ का पैसा रिटायरमेंट के बाद बहुत काम आएगा। साथ ही, मकान बनाने या बच्चों की शादी जैसे कामों के लिए भी यह उपयोगी होगा। ईपीएफओ युवाओं को रिटायरमेंट के लिए बचत करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहा है।