अभी इस्तीफा नहीं देंगे विजय शाह, कोर्ट में रखेंगे पक्ष:मंत्री ने पार्टी से मांगा समय

Updated on 15-05-2025 01:00 PM

मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह पर भले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन वे अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उनका इस्तीफा कुछ समय के लिए टल गया है।

बुधवार को बेंगलुरु से लौटने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सीएम हाउस में बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ बैठक हुई। बैठक के बाद सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि फिलहाल मंत्री विजय शाह इस्तीफा नहीं देंगे।

सूत्रों के मुताबिक विजय शाह ने कोर्ट में अपना पक्ष रखने का मौका देने की मांग पार्टी से की है। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि मंत्री विजय शाह अपने बयान के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा सकते हैं।

बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान पर मचे बवाल के बाद एमपी के मंत्री कुंवर विजय शाह पर इस्तीफा देने का दबाव है। एक तरफ विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, वहीं पार्टी के भीतर से भी ऐसी मांग उठ रही है।

भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी विजय शाह से नाराज बताया जा रहा है कि विजय शाह के बयान से पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी नाराज है। बुधवार को इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर मंत्री के खिलाफ आज की तारीख में ही केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद पार्टी पर भी उनके इस्तीफा के दबाव है।

मालवा क्षेत्र के एक बीजेपी नेता ने बताया कि विजय शाह के बयान पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद संगठन की ओर से शाह को स्वयं इस्तीफा देकर विवाद को शांत करने के लिए कहा गया है। सूत्रों की मानें तो संगठन की ओर से यह संदेश भी दिया गया है कि इस्तीफे के बाद शाह या उनके समर्थकों की ओर से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त न हो।

जेपी नड्‌डा ने मांगी है प्रदेश संगठन से रिपोर्ट बता दें कि मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मंगलवार को संज्ञान लिया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने इस मामले पर एमपी संगठन से रिपोर्ट मांगी। इसके बाद नाराज पार्टी आलाकमान ने शाह को आनन-फानन में प्रदेश मुख्यालय तलब कर लिया।

प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंत्री शाह को मिलने बुलाया तो वे हवाई चप्पल में ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए। यहां संगठन महामंत्री ने उनसे चर्चा की। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक शाह ने अपने बयान को लेकर हितानंद शर्मा से माफी मांगते हुए आगे से ऐसा नहीं करने का आश्वासन दिया। संगठन महामंत्री से मिलने के बाद मंत्री विजय शाह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मिले। मंत्री शाह ने अपने बयान पर संगठन महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों को सफाई दी।

मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर माफी मांगी मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान को लेकर एक बार फिर माफी मांगी है। बुधवार को उन्होंने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया। विजय शाह ने कहा- हाल ही मेरे एक बयान से हर समाज की जो भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिन्दा हूं, दुखी हूं, बल्कि माफी चाहता हूं।

हमारे देश की वो बहन सोफिया कुरैशी राष्ट्रधर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर उन्होंने जो काम किया है वो हमारी सगी बहन से भी सम्मानित हैं। हमारी सेना और हमारी सोफिया बहन के जो साथी, जिन्होंने उन बहनों का बदला लेने के लिए हिन्दुस्तान का मान सम्मान रखने के लिए और हमारे विरोधियों को धूल चटाई है। मैं उनका सम्मान करता हूं।

हाल के भाषण में मेरी इच्छा और मंशा यही थी कि उनकी बात को अच्छे से समाज के बीच में रखूं, लेकिन दुखी और विचलित मन से कुछ शब्द गलत निकल गए। जिसके कारण मैं खुद शर्मिन्दा हूं। और पूरे समाज और समुदाय से माफी मांगता हूं। बहन सोफिया और सारे मिलिट्री वालों का मैं सम्मान करता हूं। और आज हाथ जोड़कर मैं माफी चाहता हूं।

मंत्री विजय शाह खंडवा से भोपाल के लिए निकले कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद मुश्किल में घिरे मंत्री विजय शाह बुधवार को दिनभर खंडवा के हरसूद में रहे। इस दौरान वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए। मंत्री विजय शाह बुधवार रात 8.30 बजे खंडवा स्थित अपने सरकारी निवास से भोपाल के लिए रवाना हुए।

जानकारी के अनुसार विजय शाह भोपाल से खंडवा के हरसूद सुबह 11 बजे आए थे। क्षेत्र में उन्होंने विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। तय कार्यक्रम के अनुसार मंत्री विजय शाह रात 8 बजे खालवा क्षेत्र के ग्राम कोटवारिया जाना था। जहां वे जनपद सदस्य सतीश धुर्वे के बेटे के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन सभी कार्यक्रम निरस्त करते हुए वे खंडवा पहुंचे। यहां से भोपाल के लिए रवाना हो गए।

उमा भारती ने कहा- बर्खास्तगी और एफआईआर दोनों होना चाहिए इधर, इस मामले में पूर्व सीएम उमा भारती ने X पर लिखा- विजय शाह की मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए। क्योंकि, उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 May 2025
अब मेट्रो रेल और वंदे भारत के कोच और रेलवे से जुड़े आधुनिक उपकरण भोपाल के पास रायसेन जिले में बनेंगे। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) रायसेन के उमरिया गांव…
 15 May 2025
भोपाल के एम्स में अब आईवीएफ ट्रीटमेंट की सुविधा शुरू होने जा रही है। एम्स भोपाल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां यह सुविधा होगी। एम्स डायरेक्टर डॉ. अजय…
 15 May 2025
मप्र के 54 औद्योगिक क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर पिछले पांच साल में करीब 539 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन इस राशि से कहां, कितना और क्या काम…
 15 May 2025
भोपाल के बाणगंगा में 12 मई को स्कूल बस से डॉक्टर आयशा को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर विशाल बैरागी को पुलिस ने बैरसिया रोड पर स्थित दिल्लौद गांव से गिरफ्तार…
 15 May 2025
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह पर भले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन वे अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उनका इस्तीफा कुछ समय के लिए…
 15 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को रायसेन जिले में रेलवे कोच के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा…
 15 May 2025
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी, 18 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 27 जिलों में गुरुवार को तेज आंधी चल सकती है। वहीं, बारिश…
 15 May 2025
राजधानी भोपाल में आज शाम एक बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। रोशनपुरा चौराहे से शास्त्री प्रतिमा चौराहा तक प्रस्तावित इस यात्रा में मुख्यमंत्री समेत हजारों लोग शामिल होंगे। इसमें आमजन,…
 15 May 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए मामले को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार देर रात महू के करीब मानपुर…
Advt.