मुख्य सचिव अनुराग जैन के सर्कुलर ने ब्यूरोक्रेसी में हलचल पैदा कर दी है। इसमें सभी विभाग प्रमुखों, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों से कहा गया है कि वे मार्च-2026 तक का पूरा प्लान बताएं। हर माह क्या और कितना काम करेंगे? किस योजना में माह में कितना बजट खर्च किया है? सर्कुलर में एक और पन्ना जुड़ा है, जिसमें पिछले साल क्या किया है, उसका भी ब्योरा मांगा गया है।
मुख्य सचिव ने सभी विभाग प्रमुखों की जवाबदारी भी तय कर दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी स्तर पर कमी होती है तो नुकसान भी विभाग प्रमुख के खाते में ही आएगा। फिर कोई सुनवाई नहीं होगी। मुख्य सचिव के स्तर पर यह पहला मौका है, जब कम से कम आठ-दस पन्नों का प्रोफार्मा युक्त इस तरह का सर्कुलर सामने आया है।
इस साल अगस्त में होना है रिटायरमेंट...
मुख्य सचिव ने पूरे साल केे कामकाज को टारगेट किया है, इसलिए समकक्ष अधिकारी यह अंदाजा लगा रहे हैं कि उनका एक्सटेंशन लगभग तय है। हालांकि उनका रिटायरमेंट में अभी 4 महीने (अगस्त 2025) बाकी हैं।