इस पूरे रूट पर 6 प्रोजेक्ट थे-
-बारामुला से काजीगुंड, 118 किलोमीटर ट्रैक 2009 में शुरू हो गया था-काजीगुंड से बनिहाल, 18 किलोमीटर ट्रैक 2013 में शुरू हुआ था
-उधमपुर से कटरा, 25 किलोमीटर ट्रैक, 2014 में पूरा हो गया था
-बनिहाल से संगलदान, 48 किलोमीटर ट्रैक, फरवरी 2024 में पूरा हुआ
-संगलदान से रियासी, 46 किलोमीटर ट्रैक, जून 2024 को सीआरएस ने हरी झंडी दे दी है, लेकिन अभी ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हुआ है
-रियासी से कटरा, 17 किलोमीटर ट्रैक, का काम पूरा हो गया है, जिसका सीआरएस इंस्पेक्शन होना है