हैदराबाद में ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार:बम धमाके की प्लानिंग कर रहे थे, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Updated on 19-05-2025 01:01 PM

हैदराबाद में आतंकी संगठन ISIS से जुड़े दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। इन पर बम धमाके की साजिश रचने का आरोप है। रविवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस ने दोनों को पकड़ा और बम ब्लास्ट होने से बचा लिया।

संदिग्ध आतंकियों की पहचान सिराज उर रहमान (29) और सैयद समीर (28) के रूप में हुई है। पुलिस को संदेह है कि इन दोनों को सऊदी अरब में एक्टिव ISIS मॉड्यूल से निर्देश मिल रहे थे, जो हैदराबाद में हमला करवाना चाहता था।

पुलिस को इनके पास से अमोनिया, सल्फर और एल्युमिनियम पाउडर जैसे विस्फोटक सामान मिले हैं। सिराज ने विस्फोटक सामग्री विजयनगरम से जुटाई थी। फिलहाल संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ जारी है। जल्द ही कोर्ट में इनकइी पेशी होगी।

सिराज को विजयनगरम और समीर को हैदराबाद से पकड़ा

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की काउंटर इंटेलिजेंस सेल ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की। अधिकारियों के मुताबिक, सबसे पहले सिराज को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सिराज ने समीर का नाम बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हैदराबाद से पकड़ा।

अधिकारियों ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

कर्नाटक के बेंगलुरु में फेमस रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को IED ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हुए थे। जांच के दौरान बम ब्लास्ट के पीछे आतंकी संगठन ISIS की साजिश का खुलासा हुआ था। इसके बाद से NIA की टीम ने बेंगलुरु समेत कई जगहों पर छापेमारी की। चेन्नई के सिद्दरपेट और बिडयार से 5 लोगों को हिरासत में लिया।

2 दिन पहले मुंबई से पकड़े गए थे दो ISIS आतंकी

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 17 मई को आतंकी संगठन ISIS से जुड़े दो आतंकियों को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ NIA कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था। जांच एजेंसी ने इनकी जानकारी देने पर ₹3 लाख का इनाम भी घोषित किया था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख और तल्हा खान के रूप में हुई। NIA के अनुसार, दोनों आतंकी संगठन ISIS के स्लीपर सेल से जुड़े हुए हैं। 2023 के एक मामले में मुंबई में IED (बम) बनाने और उसका परीक्षण करने के केस में फरार थे। आरोपी पिछले दो साल से इंडोनेशिया के जकार्ता में छिपे हुए थे। गिरफ्तारी के बाद दोनों को मुंबई की विशेष NIA अदालत में पेश किया गया।अधिकारियों के मुताबिक, इस गिरफ्तारी से मुंबई में बड़ा आतंकी हमला टल गया है।

PAK के लिए जासूसी के आरोप में फेमस यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार

भारत-पाक के बीच बनी तनाव की स्थिति के बीच सिक्योरिटी एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इस बीच पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने 17 नई को ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर ले लिया। पिछले एक हफ्ते में ज्योति के अलावा हरियाणा से 3 और पंजाब से 3 पाकिस्तानी जासूस अरेस्ट किए।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 May 2025
दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 बुधवार शाम खराब मौसम के कारण टर्बुलेंस में फंस गई। फ्लाइट में तेज झटके लगने शुरू हुए, जिससे यात्रियों में…
 22 May 2025
दिल्ली हाईकोर्ट में तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेस की याचिका पर गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सुनवाई होगी। भारत के ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने 15 मई…
 22 May 2025
कारगिल में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के अग्निवीर नवीन कुमार (25) की पार्थिव देह आज दोपहर तक पैतृक गांव पहुंचेगी। थुरल के पैतृक गांव हलूं में शहीद…
 22 May 2025
वक्फ (संशोधन) कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सुनवाई हो रही है। 21 मई (बुधवार) की सुनवाई में केंद्र…
 22 May 2025
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि किसी को विचारधारा के लिए जेल में नहीं डाला जा सकता। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने यह…
 22 May 2025
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे कोर्ट लाई। करीब डेढ़ घंटे तक उसके…
 22 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बीकानेर में हैं। देशनोक के पलाना में हुई सभा में मोदी ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान की हर हरकत पर…
 21 May 2025
कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में 7 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें 2 साल की बच्ची और 72 साल…
 21 May 2025
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 34वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली के वीर भूमि पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।राहुल…
Advt.