विवियन या करण, अविनाश या ईशा, क्या दो महीने बाद आप भी नहीं समझ पा रहे कौन होगा 'बिग बॉस 18' का विनर?
Updated on
29-11-2024 04:19 PM
'बिग बॉस 18' कई कारणों से हर दिन विवादों और खबरों में बना रहता है। कभी किसी की लड़ाई को, तो कभी किसी की दोस्ती में दरार को लेकर। हालिया एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा के जज्बातों को दिखाया गया। वहीं इसके पहले श्रुतिका और चुम की दोस्ती में खटपट को भी दिखाया गया था। हालांकि, इन सबके बीच एक चीज अब तक समझ नहीं आ रही है कि इस सीजन को शुरू हुए दो महीने बीत चुके हैं और विनर की रेस तो छोड़िए, दूर-दूर तक ट्रॉफी का हकदार नजर नहीं आ रहा है।
इस सीजन में कई सारी बातें ध्यान देने वाली हैं। न जाने क्यों लेकिन शुरू से यही लग रहा है कि मेकर्स ने न तो कंटेस्टेंट्स को लेकर कुछ सही तय किया, ना ही उनके लाए गए 'लाडले' और 'फेवरेट बहुएं' कुछ कमाल दिखा पाई हैं। मेरे हिसाब से ये सीजन कई कारणों से फ्लॉप है। आइए गिनवाते हैं।
कौन बनेगा 'बिग बॉस 18' का विनर?
पहली चीज तो ये है कि शो जब पहले दिन लॉन्च हुआ तो कई सारे कंटेस्टेंट्स ऐसे थे जिन्हें देखकर लगा कि इनमें से तो कोई भी विनर बन सकता है। विनियन डीसेना से लेकर करणवीर मेहरा और ईशा सिंह जैसे नामों ने घर में एंट्री ली। एलिस कौशिक को तो टॉप 2 कंटेस्टेंट कहा गया था लेकिन हुआ क्या! पिछले हफ्ते ही बेघर हुई हैं। ऐसे में विवियन डीसेना को घर और शो का लाडला कहकर झाड़ पर चढ़ाया गया और उनके एटिट्यूड की तुलना कुछ लोगों ने सिद्धार्थ शुक्ला से कर दी।
फिसड्डी निकले 'लाडले' विवियन
लेकिन सच तो है कि बिग बॉस के 'मनगढ़ंत प्री विनर' बिल्कुल फिसड्डी निकले। ना तो वो घर में अपना स्टैंड ले पाते हैं और ना ही किसी मुद्दे पर खुलकर बोल पाते हैं। 'मैं ऐसा ही हूं' का बहाना देकर निकल लेते हैं और इन्हें विनर बनना है। करणवीर मेहरा भले ही कितने नामी एक्टर हों लेकिन उनका गेम ऐसा है कि हर एपिसोड में लोगों के मुंह से दो-चार गाली निकल जाती है। तो बिग बॉस के इतिहास में 'दोगला विनर' तो कभी नहीं बना। बात रही रजत की, तो वो भी कभी-कभी बॉम्ब की तरह फटते तो हैं लेकिन दिमाग पॉकेट में लेकर। उनकी गलतफहमी ये है कि शो में 'चिल्लम-चिल्ली' करके ही दिखा और जीता जा सकता है।
घर में वुमन पावर की घनघोर कमी
बात रही घर में आईं दो टॉप हीरोइनें शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह की, तो दोनों का ही गेम पहले हफ्ते से ढीला है और दिमाग का पेंच भी। क्योंकि आज तक इन्हें समझ ही नहीं आया शो किस दिशा में जा रहा है। कुल मिलाकर हमेशा की तरह इस सीजन में कोई ऐसी महिला ही नहीं आई जिसे देखकर लगे कि उसमें शो जीतने का जज्बा और ताकत दोनों है। हिना और गौहर खान जैसे सीजन्स तो अब बस इतिहास बनकर रह गए हैं।
वाइल्ड कार्ड भी नहीं बचा पाए डुबती नैया
मेकर्स ने जब देखा कि किसी में भी हिम्मत नहीं बची कि वो विनर बन पाए तो वो तीन सुंदरियों को वाइल्ड कार्ड बनाकर ले आए ताकि उनके ग्लैमर से शो और TRP में कोई तड़का लग जाए। लेकिन वो भी काम नहीं आया और अब उनमें से भी एक को घर भेजने की नौबत आ पड़ी है। कुल मिलाकर आलम ये है कि सीजन 18 बीते दो महीने हो चुके हैं और शो केवल डेढ़ महीने ही बचा हुआ है लेकिन अब तक अंदाजा भी नहीं लग पाया है कि शो का विनर बनने के लायक कौन है।
मेकर्स कर रहे हैं बड़ी गलती
कई सालों से बिग बॉस की फुलटाइम दर्शक होने के नाते मेरे जहन में एक ही सवाल है कि इस सीजन को सलमान की होस्टिंग भी क्यों नहीं बचा पा रही है। क्या अब मेकर्स कंटेस्टेंट्स का चुनाव बेहतर तरीके से नहीं कर पा रहे हैं! या सचमुच बिग बॉस देखने वालों के टेस्ट में बदलाव आया है और मेकर्स उसकी भरपाई नहीं कर पा रहे हैं! कारण चाहे जो भी हो लेकिन मैं तो डिसाइड नहीं कर पाई हूं कि मेरा फेवरेट कौन है, क्योंकि किसी में वो बात ही नहीं, कोई दमदार ही नहीं, पता नहीं किसके हाथ लगेगी 'नाम की ट्रॉफी'।
यश चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे स्टार्स थे। पर क्या आप…
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी आज…
भारतीय सिनेमा के 'शो मैन' कहे जाने वाले राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर आरके फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, NFDC, NFAI एंड सिनेमाज…
प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हैं, लेकिन उनकी जड़ें अपने देश से हमेशा जुड़ी रहती हैं। वो पिछले कई दिनों से हॉलीवुड मूवीज-सीरीज कर रही हैं। फैंस उनकी…
90 के दशक की सनसनी ‘करण अर्जुन’ फेम खूबसूरत अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर…