संगीत की विरासत और प्यार की परीक्षा, आमने-सामने हैं राधे और तमन्ना, किसकी होगी जीत?
Updated on
02-12-2024 05:07 PM
संगीत की अलग-अलग संस्कृति, विरासत को बचाने की जंग और प्यार की परीक्षा में राधे और श्रेया एक बार आमने-सामने हैं। साल 2020 में आई म्यूजिकल ड्रामा सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' को बहुत प्यार मिला था। सीरीज के गाने भी खूब पॉपुलर हुए थे। अब 4 साल बाद इसका सीक्वल आने वाला है। सोमवार, 2 दिसंबर को मेकर्स ने 'बंदिश बैंडिट्स 2' का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें पंडित जी की मृत्यु के बाद जहां राधे और राठौड़ परिवार अपनी विरासत को बचाए रखने की जंग लड़ रहे हैं, वहीं पॉप संगीत की पैरोकार तमन्ना एक मशहूर म्यूजिक स्कूल ने अपनी नई यात्रा शुरू कर रही है।
तीन मिनट के ट्रेलर में कहानी वहीं से शुरू होती दिख रही है, जहां पिछले सीजन में खत्म हुई थी। इस बार राधे और तमन्ना के अलग-अलग बैंड 'इंडिया बैंड चैंपियनशिप' (IBC) को लेकर आमने-सामने होते हैं। कहानी में परिवार और विरासत के साथ ही दोनों अपनी व्यक्तिगत चाहत के दबाव से भी जूझते हुए नजर आ रहे हैं।
'बंदिश बैंडिट्स 2' की कास्ट
आनंद तिवारी, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और करण सिंह त्यागी ने मिलकर 'बैंडिश बैंडिट्स' का निर्माण किया है। सीक्वल का डायरेक्शन भी आनंद तिवारी ने किया। आत्मिका डिडवानिया और करण सिंह त्यागी ने कहानी लिखी है। सीक्वल में ऋत्विक भौमिक एक बार फिर राधे राठौड़ के किरदार में, तो श्रेया चौधरी अपने तमन्ना शर्मा के रोल में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में हमें शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग और कुणाल रॉय कपूर की भी झलक देखने को मिलती है।
कब और कहां देखें 'बंदिश बैंडिट्स सीजन 2'
'बंदिश बैंडिट्स 2' में कुछ नए कलाकारों की भी एंट्री हुई है। इनमें दिव्या दत्ता, रोहन गुरबक्सानी, यशस्विनी दयामा, आलिया कुरैशी और सौरभ नैयर शामिल हैं। यह सीरीज 13 दिसंबर से OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी।
डायरेक्टर बोले- यह कहानी हमारे लिए भी चुनौती है
डायरेक्टर आनंद तिवारी कहते हैं, 'बंदिश बैंडिट्स की कहानी ने वास्तव में दिल को छू लिया है और यह हमेशा मेरी फेवरेट रहेगी। पहले सीजन को दर्शकों ने जिस तरह प्यार दिया, उसने हमें दूसरे सीजन के लिए प्रेरित किया। इस सीजन में हमने खुद को एक ऐसी कहानी बताने की चुनौती दी है जो जमीनी, सुलभ और अविश्वसनीय रूप से मनोरंजक है।'
ऋत्विक भौमिक बोले- इस बार फॉर्म में होगा राधे
ऋत्विक भौमिक कहते हैं कि उनके लिए राधे की भूमिका निभाना एक लंबे दिन के बाद घर लौटने जैसा है। वह बताते हैं कि सीजन 2 में राधे अपने फॉर्म में आ जाता है, क्योंकि तमन्ना के साथ अपने रिश्ते और तेजी से बदलते माहौल में अपने परिवार की परंपराओं को आगे बढ़ाने के दबाव में है। एक्टर को उम्मीद है कि 'बंदिश बैंडिट्स सीजन 2' भी दर्शकों को बहुत पसंद आएगा।
श्रेया चौधरी ने कहा- यह एक असाधारण अनुभव
तमन्ना का किरदार निभा रहीं श्रेया चौधरी के लिए यह सीजन खास है। वह कहती हैं, 'तमन्ना के लिए दर्द, प्यार और गुस्सा, उसके जीवन भर की चुनौतियों का परिणाम है। वह एक ऐसी लड़की है, जो प्यार और विरासत के बोझ से निपटते हुए अपनी आकांक्षाओं का पीछा कर रही है। यह एक असाधारण अनुभव है।'
यश चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे स्टार्स थे। पर क्या आप…
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी आज…
भारतीय सिनेमा के 'शो मैन' कहे जाने वाले राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर आरके फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, NFDC, NFAI एंड सिनेमाज…
प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हैं, लेकिन उनकी जड़ें अपने देश से हमेशा जुड़ी रहती हैं। वो पिछले कई दिनों से हॉलीवुड मूवीज-सीरीज कर रही हैं। फैंस उनकी…
90 के दशक की सनसनी ‘करण अर्जुन’ फेम खूबसूरत अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर…