मुकेश अंबानी की इस कंपनी के पेनी स्टॉक में लगी आग! 2 घंटे में ही 18% का उछाल, कितनी है कीमत
Updated on
22-04-2025 01:35 PM
नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर मार्केट फिर गुलजार रही। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा और निफ्टी 50 में 90 अंकों से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। वहीं कई शेयर ऐसे भी हैं जो रॉकेट हो गए। इनमें मुकेश अंबानी की कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Alok Industries Ltd) भी शामिल है। इस पेनी स्टॉक की कीमत 20 रुपये से कम है।
आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर में मंगलवार को जबरदस्त तेजी आई। बाजार खुलने के दो घंटे के भीतर ही इसमें 18 फीसदी का उछाल आ गया। इस शेयर में यह तेजी कंपनी के वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) से जुड़ी है। दरअसल, कंपनी का घाटा चौथी तिमाही में कम हुआ है। इस कारण इसे खरीदने की होड़ मच गई, जिससे इसकी कीमत में तेजी आ गई।
कहां पहुंचा भाव?
आलोक इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार को 16.47 रुपये पर बंद हुआ था। मंगलवार को यह 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 17.36 रुपये पर खुला। इसके बाद इसमें और तेजी आती गई। बाजार खुलने के दो घंटे के भीतर ही यह 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 19.50 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट भी आई। मंगलवार सुबह 11:30 बजे यह शेयर 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ करीब 19 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
क्यों आई इसमें तेजी?
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का घाटा घटकर 74.47 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी को पिछली तिमाही में 272.99 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पिछले साल इसी तिमाही में 215.93 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। चूंकि चौथी तिमाही में कंपनी को घाटा कम हुआ है। वहीं कंपनी की कमाई भी बढ़ी है। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में कंपनी की कमाई 952.96 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,469.31 करोड़ रुपये थी। कंपनी की कमाई बढ़ने और घाटा कम होने से निवेशकों का इस शेयर पर भरोसा बढ़ गया है।
क्या करती है कंपनी?
आलोक इंडस्ट्रीज टेक्सटाइल कंपनी है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास आलोक इंडस्ट्रीज में 40.01% हिस्सेदारी है। जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के पास 34.99% हिस्सेदारी है, जिससे प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 75% हो जाती है। शेष 25% हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 9,473.68 करोड़ रुपये है।
नई दिल्ली: एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने नौकरी बदलने पर पीएफ अकाउंट में जमा रकम के ट्रांसफर से जुड़ी प्रक्रिया आसान कर दी है। इससे एंप्लायर की मंजूरी की जरूरत…
नई दिल्ली: सऊदी अरब भारत में दो रिफाइनरी बनाने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगा। यह कदम वह भारत के रिफाइनिंग सेक्टर में अपनी जगह बनाने के लिए…
नई दिल्ली: ज्यादातर इक्विटी म्यूचुअल फंड अपने बेंचमार्क से बेहतर परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। इन्फॉर्मेशन रेश्यो (Information Ratio) पर ET की एक स्टडी के मुताबिक, फ्लेक्सी-कैप, लार्ज कैप, मिडकैप…
नई दिल्ली: अमेरिकी डॉलर को अभी तक अजेय समझा जाता था। पूरी दुनिया के बाजार हिल जाते थे, मुद्रा की कीमत ऊपर-नीचे हो जाती थी, लेकिन डॉलर अपनी जगह अडिग रहता था। दुनिया…
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपनी Model 3 कार के लिए बुकिंग करने वाले ग्राहकों को रिफंड करना शुरू कर दिया…
नई दिल्ली: भारत ने पिछले दस साल में गरीबी को कम करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। शुक्रवार को जारी इस…
नई दिल्ली: दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के निवेश वाली कंपनी VST इंडस्ट्रीज ने हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड देने घोषणा की है। यह डिविडेंड फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए है। यह…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ के कई फायदे और नुकसान सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस टैरिफ के कारण भारत से स्मार्टफोन के निर्यात…
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल के दिनों में जमकर सरकारी बॉन्ड खरीदे हैं। बिजनस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस…