सिंहस्थ से पहले धार जिले के मांडू में चार लग्जरी होटल पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार रहेंगे। उज्जैन, ओंकारेश्वर और इंदौर से इस ऐतिहासिक नगरी की निकटता ही इन्हें आकर्षित कर रही है। मप्र सरकार के सामने आईटीसी के वेलकम रैनी चेन होटल के साथ ही, दिल्ली के ऑरेज काउंटी, भोपाल के जहांनुमा पैलेस और उदयपुर की एक होटल ने प्रस्ताव रखा है।
पर्यटन विभाग ने इन्हें जमीन भी आवंटित कर दी है। इनसे पर्यटन नगरी में 107 करोड़ रुपए का निवेश आएगा। इससे एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। वहीं देवास के राजा नल तालाब के पास क्लब महिंद्रा को भी जमीन अलाट की गई है। यहां 225 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 2250 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इससे पहले उज्जैन में ताज होटल और भोपाल में होटल हयात की एंट्री हो चुकी है।
एएसआई के अनुसार वर्ष 2023-24 में मांडू में लगभग 3.90 लाख पर्यटक पहुंचे थे जबकि 2024-25 के अगस्त माह में ही 20 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने मांडू का भ्रमण किया। इसमें विदेशी पर्यटकों की संख्या ज्यादा थी।
इंदौर, उज्जैन से नजदीक है
इंदौर से मांडू की दूरी 85, उज्जैन से 135 और ओंकारेश्वर-महेश्वर से 100 किमी के अंदर है। मांडवगढ़ होटल को ग्राम सूलीबर्डी में 2.5 हेक्टेयर, ऑरेंज काउंटी को ग्राम झाबरी में 13 हेक्टेयर, जहांनुमा को 6.348 हेक्टेयर, वेलकम हेरिटेज, आईटीसी को लुन्हेरा की सराय में 2.4214 हेक्टेयर जमीन दी गई है।
यहां 61 ऐतिहासिक इमारतें
मांडू में गुड़ी मांडव, 700 सीढ़ी, रानी रूपमति, बाज बहादुर, जहाज और हिंडोला महल, होशंगशाह का मकबरा सहित 61 ऐतिहासिक इमारतें हैं। प्राचीन चतुर्भुज राम मंदिर, नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, जैन तीर्थ भी है। सात कोठरी में बने महादेव मंदिर में प्रवेश करते समय पानी ठंडा होता है जो आगे गर्म हो जाता है।
मप्र में 24 अभयारण्य, 12 नेशनल पार्क, 7 टाइगर रिजर्व, 14 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स और दो ज्योतिर्लिंग हैं। यही वजह है कि यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हनुवंतिया, गांधी सागर और सरसी आईलैंड जैसी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं।
इन्वेस्टमेंट पर 15 से 30% की सब्सिडी
मांडू ही नहीं प्रदेश के कई स्थानों पर जमीनें रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई है। इन्वेस्टमेंट पर 15 से 30% की सब्सिडी देते हैं। - शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव, पर्यटन मप्र शासन
हेरिटेज होटल बनाने का काम शुरू
आईटीसी ने लुन्हेरा की सराय को हेरिटेज होटल बनाना शुरू कर दिया है। ऑरेंज काउंटी का काम जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगा। - प्रियंक मिश्रा, कलेक्टर, धार