कंगना रनौत ने एक्स-बॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली की बेटी को उनकी पहली फिल्म में किया था रिप्लेस, जरीना वहाब का खुलासा
Updated on
29-11-2024 04:21 PM
एक्ट्रेस जरीना वहाब इस समय अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने जिया खान के सुसाइड से लेकर बेटे सूरज पंचोली के डूबे करियर और पति आदित्य पंचोली के विवादों पर भी बात की। सूरज पंचोली ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से एक्टिंग डेब्यू किया था और तभी से स्ट्रगल कर रहे हैं। पर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब की बेटी सना भी फिल्मों में डेब्यू करने वाली थीं। जरीना वहाब ने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जिस फिल्म से सना डेब्यू करने वाली थीं, उससे कंगना रनौत ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था।
सना पंचोली साल 2005 में फिल्म 'शाकालाका बूम बूम' से एक्टिंग डेब्यू करने वाली थीं। लेकिन Kangana Ranaut ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त सना के पापा आदित्य पंचोली और कंगना रनौत का कथित तौर पर अफेयर चल रहा था। हालांकि, बाद में कंगना ने आदित्य पंचोली पर शारीरिक और मानसिक शोषण के आरोप लगाए थे। और इसके जवाब में एक्टर ने उनके खिलाफ मानहानि का केस ठोक दिया था।
जरीना वहाब बोलीं- मेरी बेटी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी
अब जरीना वहाब ने 'लहरें रेट्रो' को दिए इंटरव्यू में फिल्म से बेटी को रिप्लेस किए जाने के बारे में बात की। जब जरीना से पूछा गया कि सना को फिल्म में कंगना ने रिप्लेस किया था, तो वह बोलीं, 'उसे एक्टिंग नहीं करनी थी। उसे कभी एक्ट्रेस नहीं बनना था। लेकिन जैसा होता है ना कि आप परिवार में मजबूर करते हैं और बोलते हैं कि कर लो बेटा...पर उसने कहा कि नहीं मम्मा मुझे नहीं करना।'
'उसे लो-नेक लाइन पहनने को दिया गया, कमरे से बाहर नहीं निकली'
जरीना वहाब ने आगे बताया, 'पहली बात तो ये कि वो स्लीवलेस टॉप और छोटे कपड़े नहीं पहनती। उसे तब लो नेक वाला कुछ पहनने को दिया गया था तो वह भागते हुए वापस आई। वह अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकली। फिर उन्होंने फिल्म में किसी और को ले लिया। वो अब भी वैसे कपड़े नहीं पहनती है।'
फिल्म हाथ से निकलने पर यह बोली थीं सना पंचोली
जरीना वहाब ने कहा कि अब वो इस बारे में मजाक में भी बात नहीं करते हैं। वहीं, साल 2013 में सना पंचोली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें 'शाकालाका बूम बूम' के हाथ से निकल जाने का कोई पछतावा नहीं है। वह फिल्म प्लान के मुताबिक नहीं हो पाई और इसलिए उन्हें कोई पछतावा नहीं।
यश चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे स्टार्स थे। पर क्या आप…
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी आज…
भारतीय सिनेमा के 'शो मैन' कहे जाने वाले राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर आरके फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, NFDC, NFAI एंड सिनेमाज…
प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हैं, लेकिन उनकी जड़ें अपने देश से हमेशा जुड़ी रहती हैं। वो पिछले कई दिनों से हॉलीवुड मूवीज-सीरीज कर रही हैं। फैंस उनकी…
90 के दशक की सनसनी ‘करण अर्जुन’ फेम खूबसूरत अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर…