दुआ-ए-खास के साथ आज इज्तिमा का समापन:भोपाल से रवाना होंगी 2 हजार जमातें; पुराने शहर में रहेगा ट्रैफिक लोड

Updated on 02-12-2024 12:40 PM

दो साल पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर रामकथा के दौरान कहा था कि जब तक भोपाल का नाम भोजपाल नहीं हो जाता, मैं यहां अगली कथा करने नहीं आउंगा।रामभद्राचार्य महाराज द्वारा कही गई बात इस बार फिर सीएम की मौजूदगी में दोहराई गई।

सीएम से कहा-भोपाल का नाम भोजपाल हो भोजपाल मेला का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा-

QuoteImage

जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज जी यहीं मंच पर रामकथा कहते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री के समक्ष एक मांग रखते हुए ये संकल्प लिया था कि जब तक भोपाल का नाम भोजपाल नहीं होगा। भोपाल की धरा पर दूसरी कथा नहीं करूंगा। हमारी समिति और सनातन धर्मियों की इच्छा है कि भोपाल का नाम भोजपाल हो।

QuoteImage

सुनील यादव ने सीएम से कहा- भोपाल मेला उत्सव समिति के लोग पिछले 9 सालों से इस भोजपाल मेले का आयोजन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि, सनातन संस्कृति के महान राजा, मां सरस्वती के वरद पुत्र राजा भोज के नाम से पहचाने जाने वाले शहर का नाम मुगल शासकों द्वारा सनातन संस्कृति को नष्ट करने की मंशा से भोपाल कर दिया गया।

ग्वालियर की तरह भोजपाल मेले में भी छूट मिले मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने सीएम से कहा- हमारी पहली मांग है कि भोपाल का नाम भोजपाल हो और दूसरी मांग है कि ग्वालियर मेले की तरह इस भोजपाल मेले में भी वाहन खरीदने वालों को रजिस्ट्रेशन में टैक्स की छूट दी जाए।

सीएम ने कहा- सनातन के लिए किसी से कंप्रोमाइज नहीं करेंगे सीएम ने कहा- हमारे राजा भोज के नाम पर स्थापित इस मेले में आकर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई। सीएम ने भजन गायिका शहनाज अख्तर को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि, भगवान राम कृष्ण और सभी 33 करोड़ देवी देवताओं के सम्मान में हमारी जिंदगी जाती है। सनातन धर्म के लिए हम किसी की निंदा और अपमान नहीं करते लेकिन, अपने सनातन धर्म के लिए किसी से कंप्रोमाइज नहीं करेंगे। आप आपकी जय करो हमारी तो विजय होने ही वाली है।

मेला संस्कृति लोगों को आपस में जोड़ती है सीएम ने कहा- भगवान राम अयोध्या में मुस्करा रहे हैं तो हमारा कलेजा 56 इंच से बाहर निकल कर आ रहा है। भगवान राम के बाद अब जमुना जी के कृष्ण कन्हैया बुलवा रहे हैं। मेला संस्कृति हमें अतीत से जोड़ती है। जिसके जरिए मेल मिलाप होता है अनजान व्यक्ति अपना अपना टिकट लेकर एक साथ झूलते हैं। इस मेले के लिए हमारे देवी देवता भी तरसते हैं।

सीएम बोले- राजा भोज की कहावत गलत बोली जाती है सीएम ने कहा राजा भोज के जीवन को याद करें जिनकी बौद्धिक क्षमता हर क्षेत्र में अद्वितीय थी। हर जगह राजा भोज दिखाई देते हैं। ऐसे व्यक्तित्व के धनी जिनके जीवन में उन्होंने दो-दो युद्ध लडे़। एक गांगेय से था और दूसरा और तैलंग से। गलत कहावत चलती है राजा भोज की। उनकी सही कहावत है कहां राजा भोज, कहां गांगे-तैलभ। ये गलती मत करना जो आपने बोली है। एक साथ इतनी बड़ी सत्ता को हराने का सामर्थ्य राजा भोज में हैं। वे अपने कवियों को कविता के एक-एक शब्द के लिए सोने की ईंट दान में देते थे। वे इतने विशाल ह्रदय के व्यक्ति थे।

भजन गायिका बोलीं- रायसेन किले का शिवमंदिर खुलवा दीजिए मेले में आईं भजन गायिका शहनाज अख्तर ने सीएम से कहा हम सब भक्तों की एक कामना है कि हम शिव भक्तों को कैलाश पर्वत के दर्शन सुलभ करा दीजिए। आप सरकार के पास हमारी बात रखें।

शहनाज ने कहा- रायसेन जिले के किले में बंद पडे़ शिवमंदिर की आवाज सबने उठाई लेकिन आवाज दबा दी गई। उस मंदिर को शिवभक्तों की मांग पर खुलवा दीजिए।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 04 December 2024
10 दिसंबर और उसके बाद 14 जनवरी से शुरू होने वाले शादी-विवाह के सीजन और जनवरी अंत में प्रयागराज कुंभ के चलते ट्रेनों में अभी से वेटिंग मिलने लगी है।…
 04 December 2024
मप्र में डायल 100 की नई और अपग्रेडेड 1200 एफआरवी (फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल) जल्द दौड़ती नजर आएंगी। इसके लिए 1585 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्य सचिव और पीएस फाइनेंस…
 04 December 2024
अब मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि केवल आधार से लिंक होने पर ही मिलेगी। इस योजना में गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के बाद नियमों में बदलाव…
 04 December 2024
राजधानी भोपाल के बाजार बुधवार को आधे दिन तक बंद रहेंगे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में व्यापारी भी सड़क पर उतरेंगे। कृषि उपज मंडी में व्यापारी अनाज…
 04 December 2024
एक हफ्ते की विदेश यात्रा से लौटने के बाद मोहन कैबिनेट की बैठक आज होने वाली है। बैठक में जर्मनी और लंदन से मध्य प्रदेश में निवेश के लिए मिले…
 04 December 2024
इन दिनों बीजेपी के संगठन चुनाव चल रहे हैं। 15 दिसंबर तक मध्यप्रदेश के 1300 मंडलों में मंडल अध्यक्ष और 15 से 31 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों के चुनाव होने…
 04 December 2024
लोक निर्माण विभाग के विभागीय कार्यों में नई तकनीकी को शामिल करने और विकास परियोजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन अकादमी में आज कार्यशाला के माध्यम से मंथन…
 04 December 2024
कैलाश मकवाना के मप्र का नया पुलिस महानिदेशक बनते ही राज्य शासन ने डीजी पद के दावेदार रहे अफसरों के बुधवार को तबादला आदेश जारी कर दिए। इसमें 1989 बैच…
 04 December 2024
 भोपाल। देश में चीतों के इकलौते रहवास मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में चीतों की संख्या बीते दो वर्ष में बढ़ गई है। वर्तमान में शावकों सहित 24 चीते…
Advt.