'मैं दोष नहीं देता', अमिताभ बच्चन ने अपने 'दुख-दर्द' के बारे में की बात, ऐश्वर्या-अभिषेक से जोड़कर देख रहे लोग
Updated on
02-12-2024 05:03 PM
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। फैंस से रूबरू होना हो या फिर परिवार के किसी सदस्य की तारीफ करना हो, वह अपने अंदाज में अपडेट देते रहते हैं और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते रहते हैं। हाल ही में सुपरस्टार ने एक कविता शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे शब्दों का एक दूसरे से रिश्ता होता है। अमिताभ बच्चन ने हिंदी कविता के साथ-साथ उसका अंग्रेजी अनुवाद भी साझा किया। हालांकि इसके पहले उन्होंने ट्विटर पर गुस्सा भी जाहिर किया था। जिससे ऐसा लगा कि वह लोगों की बातों से मानो तंग आ गए हैं।
अमिताभ बच्चन ने किताब का एक पन्ना शेयर किया है, जिस पर कविता लिखी हुई है, 'मैंने अपना दुख-दर्द, तुमसे नहीं, लेखनी से कहा था। अगर उसने तुम तक नहीं पहुंचाया तो मैं तुम्हें दोष नहीं देता। मैंने अपना दुख-दर्द, तुमसे नहीं, कागज से कहा था, अगर तुमने मुझे नहीं समझा तो मैं तुम्हें दोष नहीं देता।'
अमिताभ बच्चन का दर्दभरा पोस्ट
'मैंने अपना दुख-दर्द, तुमसे नहीं, शब्दों से कहा था, अगर तुमने मुझे संवेदना नहीं दी तो मैं तुम्हें दोष नहीं देता। मैंने अपना दुख-दर्द तुमसे नहीं, काली रात से कहा था, गूंगे सितारों से कहा था। सूने आसमानों से कहा था। अगर उनकी प्रतिध्वनि तुम्हारे अन्तर से नहीं हुई तो मैं तुम्हें दोष नहीं देता। मुझे मालूम था कि एक दिन मेरी वेदना का साथ मुझसे छूटेगा। लेकिन मेरे शब्दों में मेरी वेदना का सम्बन्ध कभी नहीं टूटेगा।'
पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता शेयर की
अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी पसंसीदा कविताएं यूं हीं पोस्ट करते रहते हैं। और अधिकतर उनके पिता-लेखक-कवि हरिवंश राय बच्चन की होती हैं। और यह भी उनमें से एक है। एक्टर ने इस पोस्ट में अपने घर और मंदिर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह नंगे पांव दिखाई दे रहे हैं और उनका कहना है कि वह उन लोगों के लिए दरवाजे पर नंगे पांव के साथ मौजूद रहेंगे जो प्यार और स्नेह के साथ आते हैं।
ऐश्वर्या-अभिषेक से जुड़ी खबरों पर अमिताभ का रिएक्शन?
अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट परिवार के बारे में चल रही बातों को जोड़कर देखा जा रहा है। इसके पहले एक्स हैंडल पर उन्होंने गुस्से से लाल हुए इमोजी के साथ लिखा था, 'चुप।' और उसके बाद ये ब्लॉग। मानो वह लोगों की बनाई जा रही मनगढ़ंत कहानी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हों। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक पर कुछ कहना चाह रहे हों। हालांकि इसके पहले भी वह बोल चुके हैं कि सब ठीक है। बिना जाने-समझे, उसे परखे बिना सच न मानें।
यश चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे स्टार्स थे। पर क्या आप…
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी आज…
भारतीय सिनेमा के 'शो मैन' कहे जाने वाले राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर आरके फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, NFDC, NFAI एंड सिनेमाज…
प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हैं, लेकिन उनकी जड़ें अपने देश से हमेशा जुड़ी रहती हैं। वो पिछले कई दिनों से हॉलीवुड मूवीज-सीरीज कर रही हैं। फैंस उनकी…
90 के दशक की सनसनी ‘करण अर्जुन’ फेम खूबसूरत अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर…