सेल्फी लेते थे, घर नहीं देते थे... कल्कि केकलां का खुलासा, अनुराग कश्यप से तलाक के बाद मुंबई में दर-दर भटकीं
Updated on
29-11-2024 04:18 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने हाल ही में बताया कि पति अनुराग कश्यप को तलाक देने के बाद उनके लिए किराए पर घर ढूंढना मुसीबत हो गया है। कोई भी अकेली औरत को किराए पर घर नहीं देखना चाहता है।
Kalki Koechlin ने आफ्टरऑवर्स विद ऑल अबाउट ईव यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब मेरा और अनुराग का तलाक हुआ था तो वे दो फिल्में रिलीज हुई थीं- जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और ये जवानी है दीवानी। फिर ये तलाक हो गया।'
2 साल ही चल पाया रिश्ता
बता दें कि अनुराग और कल्कि साल 2011 से लेकर 2015 तक शादीशुदा थे। 2013 तक वो अलग हो गए थे।
तलाक के बाद मुंबई में नहीं मिल रहा था घर
कल्कि ने कहा, 'फिर मुझे रहने के लिए जगह नहीं मिली। कोई भी मुझे मुंबई में अकेली महिला के रूप में किराये पर घर नहीं देता था। मैं सोचती थी, मैं फेमस हूं। आप मेरे साथ सेल्फी लेना चाहते हैं, लेकिन आप मुझे घर नहीं देना चाहते।'
अनुराग की फिल्म से करियर की शुरुआत
कल्कि ने अनुराग की फिल्म 'देव डी' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के तुरंत बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की थी और 2011 ेमं शादी कर ली थी।
एक बेटी की मां हैं कल्कि
कल्कि ने 2019 में इजरायली बॉयफ्रेंड हर्शबर्ग के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। 2020 में कल्कि ने बेटी को जन्म दिया। वो 2023 में 'खो गए हम कहां' में नजर आई थीं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। पिछले ही साल 'सैम बहादुर' में उनका एक आइटम नंबर भी था।
यश चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे स्टार्स थे। पर क्या आप…
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी आज…
भारतीय सिनेमा के 'शो मैन' कहे जाने वाले राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर आरके फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, NFDC, NFAI एंड सिनेमाज…
प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हैं, लेकिन उनकी जड़ें अपने देश से हमेशा जुड़ी रहती हैं। वो पिछले कई दिनों से हॉलीवुड मूवीज-सीरीज कर रही हैं। फैंस उनकी…
90 के दशक की सनसनी ‘करण अर्जुन’ फेम खूबसूरत अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर…