तीन महीने में पहली बार, निवेशकों की वेल्थ $5 ट्रिलियन के पार, एलीट क्लब में शामिल हुआ भारत
Updated on
22-04-2025 01:37 PM
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार पांचवें सत्र में तेजी आई और बेंचमार्क इंडेक्स 6 जनवरी के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और देश के दो बड़े बैंकों एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई की मजबूत कमाई के दम पर शेयर बाजार में तेजी आई। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयर ने 52 हफ्ते का टॉप छू लिया। इसके साथ ही निफ्टी बैंक इंडेक्स भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1,000 अंक से अधिक तेजी आई जबकि निफ्टी भी 24,125 के पार पहुंच गया। इसके साथ ही बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप फिर से 5 लाख करोड़ डॉलर के पार हो गया।
तीन महीने बाद बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार गया है। पहले ऐसा 20 जनवरी को हुआ था। इसके साथ ही भारत उन चंद देशों में शामिल हो गया है जिनका मार्केट कैप इतना ज्यादा है। इस लिस्ट में अमेरिका, चीन, जापान और हॉन्ग कॉन्ग जैसे देश शामिल हैं। 7 अप्रैल को बीएसई का मार्केट कैप गिरकर 4.5 ट्रिलियन डॉलर रह या था। लेकिन उसके बाद से इसमें सुधार हुआ है। 7 अप्रैल के बाद से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगभग 9% की वृद्धि हुई है। इसी तरह BSE मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 9.4% और 10.6% की वृद्धि दर्ज की गई है। निफ्टी बैंक में 11% की तेजी आई है जबकि BSE PSU इंडेक्स 10% चढ़ा है।
ऑल टाइम हाई से कितने दूर
बाजार में आई हालिया तेजी के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी अभी भी अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 7% नीचे हैं। BSE मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी अपने शिखर से क्रमशः 13.8% और 15.8% नीचे हैं। हालांकि अच्छी खबर यह है कि शुरुआती कॉर्पोरेट आय अनुमान बताते हैं कि जून तिमाही में 2-3% की वृद्धि होगी। विदेशी निवेशकों ने भी फिर से दिलचस्पी दिखाई है। हाल के सत्रों में उनका शुद्ध निवेश 1 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है।
नई दिल्ली: एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने नौकरी बदलने पर पीएफ अकाउंट में जमा रकम के ट्रांसफर से जुड़ी प्रक्रिया आसान कर दी है। इससे एंप्लायर की मंजूरी की जरूरत…
नई दिल्ली: सऊदी अरब भारत में दो रिफाइनरी बनाने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगा। यह कदम वह भारत के रिफाइनिंग सेक्टर में अपनी जगह बनाने के लिए…
नई दिल्ली: ज्यादातर इक्विटी म्यूचुअल फंड अपने बेंचमार्क से बेहतर परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। इन्फॉर्मेशन रेश्यो (Information Ratio) पर ET की एक स्टडी के मुताबिक, फ्लेक्सी-कैप, लार्ज कैप, मिडकैप…
नई दिल्ली: अमेरिकी डॉलर को अभी तक अजेय समझा जाता था। पूरी दुनिया के बाजार हिल जाते थे, मुद्रा की कीमत ऊपर-नीचे हो जाती थी, लेकिन डॉलर अपनी जगह अडिग रहता था। दुनिया…
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपनी Model 3 कार के लिए बुकिंग करने वाले ग्राहकों को रिफंड करना शुरू कर दिया…
नई दिल्ली: भारत ने पिछले दस साल में गरीबी को कम करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। शुक्रवार को जारी इस…
नई दिल्ली: दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के निवेश वाली कंपनी VST इंडस्ट्रीज ने हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड देने घोषणा की है। यह डिविडेंड फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए है। यह…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ के कई फायदे और नुकसान सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस टैरिफ के कारण भारत से स्मार्टफोन के निर्यात…
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल के दिनों में जमकर सरकारी बॉन्ड खरीदे हैं। बिजनस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस…