28 दिनों में पहली बार 'भूल भुलैया 3' लाखों में सिमटी, 'सिंघम अगेन' को सिनेमा लवर्स डे से उम्मीदें
Updated on
29-11-2024 04:20 PM
बॉक्स ऑफिस की छाई मायूसी को जहां 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, वहीं 29 नवंबर को नेशनल सिनेमा लवर्स डे के कारण टिकट खिड़कियों पर थोड़ी रौनक छाने वाली है। वैसे भी 30 नवंबर से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक्शन फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है। ऐसे में सारी आस 5 दिसंबर से है, जब पुष्पाराज का जादू छाएगा। लेकिन इस बीच गुरुवार को 'सिंघम अगेन' की हालत जस की तस बनी हुई है। जबकि कार्तिक आर्यन की फिल्म 28वें दिन पहली बार लाखों में सिमटकर रह गई है।
दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए एक बार फिर शुक्रवार को 'सिनेमा लवर्स डे' मनाया जा रहा है। ऐसे में मल्टीप्लेक्सेज में 99 रुपये में टिकट मिल रहे हैं। इस ऑफर का फायदा दिवाली पर रिलीज हुई चार हफ्ते पुरानी दोनों फिल्मों को मिलने वाला है। शुक्रवार के लिए जहां 'सिंघम अगेन' के 26000 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है, वहीं कार्तिक की 'भूल भुलैया 3' के लिए 35000 टिकट बिके हैं।
'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 28
sacnilk के मुताबिक, अजय देवगन की मल्टीस्टारर 'सिंघम अगेन' ने चौथे हफ्ते के आखिरी दिन गुरुवार को 55 लाख रुपये की कमाई की है। एक दिन पहले बुधवार को भी इतनी ही कमाई हुई थी। 28 दिनों में देश में अब रोहित शेट्टी की इस फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 242.60 करोड़ रुपये है।
'सिंघम अगेन' का चौथा हफ्ता और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'सिंघम अगेन' का बजट 375 करोड़ रुपये है और यह अपने भारी-भरकम लागत के कारण फ्लॉप हो चुकी है। चौथे हफ्ते में इसने महज 6.45 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया है, जो तीसरे हफ्ते के 15.65 करोड़ के मुकाबले -58.79% कम है। फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन भी 28 दिनों में 366.10 रुपये ही है। इसमें से विदेशों में सिर्फ 75 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है।
'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 28
कार्तिक आर्यन की सुपरहिट हो चुकी 'भूल भुलैया 3' भी अब थकने लगी है। गुरुवार को रिलीज के बाद पहली बार यह करोड़ में कमाई करने से चूक गई है। 28वें दिन इसने 90 लाख रुपये कमाए हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 251.00 करोड़ रुपये है। यानी 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 101 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया है।
'भूल भुलैया 3' वर्ल्डवाइड कलेक्शन, अभी दूर है 400 करोड़
'सिंघम अगेन' की तरह अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी 'भूल भुलैया 3' की कमाई भी चौथे हफ्ते में खूब गिरी है। फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 23.35 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। लेकिन चौथे हफ्ते में यह -51.18% घटकर 11.40 करोड़ रुपये रह गई। इस हॉरर कॉमेडी का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेकशन 378 करोड़ रुपये है। यह 400 करोड़ क्लब में एंट्री से अभी भी 22 करोड़ पीछे है।
यश चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे स्टार्स थे। पर क्या आप…
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी आज…
भारतीय सिनेमा के 'शो मैन' कहे जाने वाले राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर आरके फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, NFDC, NFAI एंड सिनेमाज…
प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हैं, लेकिन उनकी जड़ें अपने देश से हमेशा जुड़ी रहती हैं। वो पिछले कई दिनों से हॉलीवुड मूवीज-सीरीज कर रही हैं। फैंस उनकी…
90 के दशक की सनसनी ‘करण अर्जुन’ फेम खूबसूरत अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर…