अमिताभ बच्चन ने गुस्से में कही 'चुप' वाली लाइन को अब लिखा पूरा, पढ़कर बोले लोग- सर जी, क्या हो गया है आपको
Updated on
03-12-2024 05:20 PM
इन दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा लाइफ को लेकर उठा-पटक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने सोमवार को एक गुस्से से भरा ट्वीट किया था। हालांकि, उन्होंने खुलकर ये नहीं लिखा था कि आखिर किस बात पर उनका ये रिएक्शन था। वहीं अब उन्होंने उस शब्द के आगे की लाइन लिखी है। ये ट्वीट भी उन्होंने रात के 3 बजे किया है।
बता दें कि जहां ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक को लेकर अफवाहें खूब उड़ रही हैं, वहीं हाल ही में उन्होंने गुस्से में ब्लॉग कर कहा भी था- कि ये केवल अफवाहें हैं, जो बिना किसी वेरिफिकेशन के बस अफवाहें हैं ।
अमिताभ ने ट्वीट के साथ गुस्से वाली इमोजी की थी पोस्ट
खैर, सोमवार को उन्होंने एक गुस्से वाली इमोजी शेयर की थी और कॉमेंट में लिखा था- चुप। लोगों ने इस पोस्ट को देखकर अनुमान लगाना शुरू किया कि उनका ये रिएक्शन अभिषेक-ऐश्वर्या को लेकर उड़ रही बकवास अफवाहों पर तो नहीं!
इस पोस्ट में लिखा है- चुप चाप, चिड़ी का बाप
अब उन्होंने एक नया पोस्ट किया है, जिसमें चुप के बाद की लाइन है। हालांकि, इस पोस्ट को देखकर भी लोगों को लग रहा है कि ये बच्चों को लेकर चल रहे मैटर पर ही रिएक्शन है। अमिताभ ने इस पोस्ट में लिखा है- चुप चाप, चिड़ी का बाप। इसी के साथ उन्होंने मुंह बंद करने वाली इमोजी भी पोस्ट की है। अमिताभ ने रात के 3 बजे ये पोस्ट किया है।
लोगों ने कहा- सर, अब आप भी रिटायरमेंट ले लो
लोगों ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया है और लिखा है- सटीक और शानदार, अमित जी सिर्फ आप ही अपनी बात सहजता और गहराई से रख सकते गैं, ये चुप्पी का संदेश हर बात को कह गया। कुछ ने कहा है- इस बुढ़ापे में इतनी देर तक जागना अच्छा नहीं है। एक ने कहा- सर जी, क्या हो गया है आपको, सब ठीक तो है न? एक अन्य यूजर ने कहा- सर, अब आप भी रिटायरमेंट ले लो, विक्रांत तो निकल गया। वहीं कुछ ने कहा- फालतू की बात करने लगे हो आप, सदी के महानायक वाली बात लिखो।
यश चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे स्टार्स थे। पर क्या आप…
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी आज…
भारतीय सिनेमा के 'शो मैन' कहे जाने वाले राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर आरके फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, NFDC, NFAI एंड सिनेमाज…
प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हैं, लेकिन उनकी जड़ें अपने देश से हमेशा जुड़ी रहती हैं। वो पिछले कई दिनों से हॉलीवुड मूवीज-सीरीज कर रही हैं। फैंस उनकी…
90 के दशक की सनसनी ‘करण अर्जुन’ फेम खूबसूरत अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर…