ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा ने की सासु मां की तारीफ, कैंसर से जंग पर किया पोस्ट, बताया क्यों साध रखी थी चुप्पी
Updated on
28-11-2024 04:54 PM
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो धीमी जहर की तरह है जो न केवल उस एक इंसान को बीमार कर देता है बल्कि उसके आसपास के लोगों के दिलों पर भी जख्म छोड़ जाता है। कई बार लोग कैंसर के बारे में बातें करने से भी बचने की कोशिश करते हैं जब वे या उनका परिवार इस जंग से लड़ रहा होता है। अब ऐश्वर्या राय की भाभी ने अपनी सासु मां बृंदा राय के लिए पोस्ट शेयर कर उनका हाल बताया है और जिस तरह से वो इस बीमारी से लड़ रही हैं उसके लिए उनकी तारीफ की है।
यहां याद दिला दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिछले साल एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि उनकी मां कैंसर से जूझ रही हैं। अब, ऐश्वर्या की ननद श्रीमा ने भी अपनी सासु मां बृंदा राय की कैंसर इस लड़ाई पर उनकी सराहना करते हुए पोस्ट शेयर किया है।
श्रीमा ने सासु मां से मिले सपोर्ट की जी भर कर तारीफ की
श्रीमा ने अपने इस पोस्ट में सासु मां के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बृंदा राय के सिर पर क्वीन वाला क्राउन भी नजर आ रहा है। उन्होंने इस पोस्ट की शुरुआत में सासु मां की तारीफ करते हुए लिखा है कि वो जब भी कभी बाहर रहीं उस दौरान उन्होंने जो सपोर्ट, प्यार और बच्चों के लिए बेबी सीटिंग की उसके लिए शब्द नहीं हैं।
श्रीमा ने बताया- उनके बारे में ज़्यादा पोस्ट करने से क्यों परहेज़ किया
श्रीमा ने आगे लिखा, 'वो कैंसर से गुज़र रही थीं, इसलिए मैंने उनके बारे में ज़्यादा पोस्ट करने से परहेज़ किया, क्योंकि वो अच्छे हाल में नहीं दिख रही थीं और मैं उनकी प्राइवेसी का सम्मान करती हूं।'
पिछले साल ऐश्वर्या ने बताया था मां के कैंसर के बारे में
बता दें ति पिछले साल अपने 50वें जन्मदिन पर ऐश्वर्या ने मां के कैंसर के बारे में बताया था। ऐश्वर्या ने कैंसर रोगियों और इससे बचे लोगों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था, 'मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहना चाहिए या नहीं, लेकिन कैंसर ने हमारे जीवन को पर्सनली प्रभावित किया है। सबसे पहले मेरे पिता को यह हुआ और इस साल की शुरुआत में मेरी मां को भी हुआ, लेकिन वह इतने सारे शानदार डॉक्टरों की मदद और सभी से मिले ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद से इससे बाहर आ गई हैं।'
यश चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे स्टार्स थे। पर क्या आप…
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला आज 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी आज…
भारतीय सिनेमा के 'शो मैन' कहे जाने वाले राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर आरके फिल्म्स, फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, NFDC, NFAI एंड सिनेमाज…
प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हैं, लेकिन उनकी जड़ें अपने देश से हमेशा जुड़ी रहती हैं। वो पिछले कई दिनों से हॉलीवुड मूवीज-सीरीज कर रही हैं। फैंस उनकी…
90 के दशक की सनसनी ‘करण अर्जुन’ फेम खूबसूरत अभिनेत्री ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर…